भारतीय लड़की का विदेश में दिखा देसी अवतार, दुल्हन की तरह सजी, लहंगा पहनकर मेट्रो में किया सफर!

Last Updated:

निव्या, एक भारतीय फैशन इंफ्लुएंसर, ने पेरिस की ट्रेन में लहंगा पहनकर सफर किया. उनके इस देसी अवतार ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.

भारतीय लड़की का विदेश में दिखा देसी अवतार, पेरिस मेट्रो में दुल्हन की तरह सजी

मेट्रो में लहंगा पहनकर लड़की ने की यात्रा. (फोटो: Instagram/boho_gram)

सोशल मीडिया पर अक्सर आपने ऐसे वीडियोज देखे होंगे जिसमें लोग अजीबोगरीब कपड़े पहने नजर आ जाते हैं. कई बार उनका मजाक भी बनता है. पर कुछ लोगों को पता है कि अलग कपड़े पहनकर तारीफ कैसे बटोरनी है. ऐसा ही एक भारतीय लड़की ने भी किया. लड़की पेरिस में रहती है और हाल ही में वो पेरिस की ट्रेन में देसी अवतार में नजर आई. वो दुल्हन की तरह सजी, फिर लहंगा पहनकर मेट्रो में सफर करने निकल गई.

भारतीय कपड़ों ने दुनियाभर में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. इस वजह से विदेशी भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर निव्या ने सामान्य यूरोपीय फैशन सेंस को बोल्ड और खूबसूरत ट्विस्ट दिया जिससे उनके फॉलोअर्स काफी चौंक गए. निव्या को करीब 18 हजार लोग फॉलो करते हैं. वो एक फैशन इंफ्लुएंसर हैं.

Related Content

Provide clarity and announce proper guidelines on Annadata Sukhibhava scheme: A.P. Tenant Farmers Association

बच्ची को वैक्सीन लगवाने ले गया अस्पताल, दर्द से चीखने लगी बेटी, तो फूट-फूटकर रोने लगा पिता!

Telangana CM Revanth Reddy pays tribute to Rajiv Gandhi, slams Centre’s ‘weak’ foreign policy

Leave a Comment