Last Updated:
Shao Chun Chen News : यह कहानी है शाओ चेन की जो हफ्ते में सिर्फ 3 घंटे काम करके राजा जैसी जिंदगी जी रहे हैं. लाखों रुपये महीने में कमाते हैं. हफ्ते में एक बार थाईलैंड से सिंगापुर भी जाते है.

गूगल से छंटनी हुई तो शख्स हफ्ते में करने लगा सिर्फ 3 दिन काम, लाखों में मिलती है सैलरी…
हम सबको हर दिन लगभग 9 घंटे काम करना पड़ता है. हफ्ते में 45 से 50 घंटे का जॉब करते है, फिर भी अपनी मर्जी की जिंदगी नहीं जी पाते. एक शख्स ऐसा भी है तो हफ्ते में सिर्फ 3 घंटे काम करता है और राजा जैसी जिंदगी जी रहा है. हफ्ते में एक बार थाईलैंड से सिंगापुर भी जाता है. जी हां! बात हो रही शाओ चुन चेन की. शाओ चुन चेन ने एक दशक तक गूगल में काम किया. नवंबर 2024 में छंटनी हुई तो नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में लेक्चरर के तौर पर काम करने लगे. अब वह थाइलैंड में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. हफ्ते में एक दिन सिंगापुर जाते हैं. हफ्ते में तीन घंटे की डिजिटल मार्केटिंग की क्लास लेकर हर महीने लगभग 1,540 से 3,070 डॉलर (लगभग 1.3 लाख से 2.6 लाख रुपये) कमा रहे हैं. फ्लाइट का खर्चा भी आसानी से निकाल लेते हैं. थाइलैंड में अपनी पत्नी के साथ रहने-खाने का खर्चा भी मजे से निकाल लेते हैं.
सीएनबीसी मेक इट को दिए इंटरव्यू में शाओ चेन ने बताया, ‘नवंबर 2024 में छंटनी हुई तो गूगल ने जॉब से निकाल दिया. छंटनी के बाद एक पल के लिए तो उन्हें लगा कि जैसे जिंदगी ठहर सी गई है. फिर फाइनेंशियल आजादी का मतलब समझ में आया. छंटनी के चलते ब्रेक लिया. फिर जिंदगी में आगे के बारे में सोचा.’
AC कोच में GRP ने युवक को टोका, बोला – ‘कोच अटैंडर हूं, तलाशी क्यों दूं’, फिर जो मिला, मचा हड़कंप
नौकरी चली गई तो शाओ चेन ने पिछले डेढ़ साल में पैसिव और एक्टिव इनकम के कई सोर्सेज बनाए. यूनिवर्सिटी में पढ़ाया. फिर अपना यूट्यूब चैनल भी खोला. कोचिंग क्लासेस भी चलाने लगे. थाइलैंड में रहने लगे. यहां पर खर्चे सिंगापुर के मुकाबले कम है.
उन्होंने आगे बताया, ‘नई जिंदगी में भी चुनौतियां कम नहीं हैं. हफ्ते में फ्लाइट से आना-जाना थकाऊ है लेकिन अनुशासन जरूरी है. आजादी, समय और शांति ये तीनों चीजें जीवन को बेहतर गति प्रदान करती हैं.’

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
Leave a Comment