Last Updated:
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक चोर पुलिस की गाड़ी से फरार हो गया. वीडियो वायरल हुआ जिसमें चोर पुलिस स्टेशन के सामने से भागता दिखा. पुलिस ने बाद में उसे पकड़ लिया.

पुलिसवालों के सामने ही फरार हो गया चोर! (फोटो: Instagram/@mr_naziya_a)
आपने फिल्मों में देखा होगा कि चोर अक्सर पुलिसवालों की नाक के नीचे से फरार हो जाता है. पुलिस देखती रह जाती है और चोर हवा हो जाता है. फिल्म में ऐसे दृश्य देखकर आपको लगता होगा कि आखिर पुलिसवालों को इतना मूर्ख और कम फुर्तीला क्यों दिखाया गया है, जो चोर को अपने सामने से ही फरार होने देते हैं. पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये फिल्मी नजारा असल जिंदगी में होते देखा जा सकता है. वीडियो में एक चोर, पुलिस की गाड़ी से निकलता है और चकमा देकर फरार हो जाता है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @mr_naziya_a पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक हैरान करने वाला सीन देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक चोर, पुलिस की गाड़ी से निकलता है और फिर भाग जाता है. हैरानी इस बात की है कि उसके बिल्कुल पास अन्य पुलिसवाले मौजूद हैं. बल्कि वो पुलिस स्टेशन के सामने ही खड़ा है, मगर फिर भी वो भाग जाता है. उसे पकड़ने के लिए एक पुलिसवाला उसके पीछे भागता है, पर ये नहीं पता चलता कि वो उसे पकड़ पाता है या नहीं.
Leave a Comment