Groom getting angry in Jaimala bride kept looking at him with her hands on her waist see what people commenting | जयमाला में नौटंकी करने लगा दूल्हा, कमर पर हाथ रख देखती रही दुल्हन, लोग बोले- घर पहुंचो, निकालेगी हेकड़ी!

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि जयमाला के दौरान दूल्हा गुस्से में किसी पर चिल्ला रहा है. इस दौरान दुल्हन उसे देखती है. फिर कमर पर हाथ रख लेती है. लेकिन लोगों को ये रिएक्शन भा गया. कमेंट कर लोग कह रहे ह…और पढ़ें

जयमाला में नौटंकी करने लगा दूल्हा, ऐसे देखती रही दुल्हन, लोग बोले- घर जाओ, फिर

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इनमें से किसी वीडियो में दूल्हा और दुल्हन एक साथ डांस कर महफिल जमा देते हैं, तो किसी में कोई रिश्तेदार अपने विचित्र अंदाज वाले डांस से लोगों का भा जाता है. किसी वीडियो में जबरदस्ती दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन को मिठाई खिलाने लगता है, तो किसी में दुल्हन गुस्से स्टेज पर ही दूल्हे के साथ मारपीट शुरू कर देती है. आज हम आपको शादी से जुड़ा एक ऐसा ही मजेदार वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक दूल्हा जयमाला के दौरान नौटंकी कर रही है और गुस्से में किसी से कुछ कह रहा है. इस दौरान दुल्हन कमर पर हाथ रखकर जिस अंदाज में दूल्हे को देखती है, वो अंदाज लोगों को भा गया. कमेंट कर लोग कह रहे हैं कि घर पहुंचो, तुम्हारी सारी हेकड़ी निकालेगी.

इस वीडियो को मानसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @mansi.writer पर शेयर किया है. वीडियो पर लिखे कैप्शन में लिखा है, ‘दुल्हन- दिखा लो जितना तमाशा दिखाना है, घर चल फिर बताती हूं.’ वीडियो में आप देखेंगे कि जयमाला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन आमने-सामने खड़े हैं. दुल्हन के हाथ में दीपक की थाली है. वो दूल्हे को दीपक दिखाना चाह रही है. लेकिन तभी दूल्हे को किसी बात पर गुस्सा आ जाता है. वो हाथ दिखा-दिखाकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. लेकिन दूल्हे की ये हरकत दुल्हन को पसंद नहीं आई. वो कमर पर हाथ रखकर चुपचाप उसे देख रही है. ऐसा लग रहा है मानो कहना चाह रही हो कि जितना हंगामा खड़ा करना है, कर लो. बाद में बताती हूं.

Related Content

Kerala rains: Orange alert sounded for two districts

भारतीय लड़की का विदेश में दिखा देसी अवतार, दुल्हन की तरह सजी, लहंगा पहनकर मेट्रो में किया सफर!

Installations shine at Ente Keralam expo celebrating fourth anniversary of LDF government

Leave a Comment