Straight wife gay husband unique love story – समलैंगिक मर्द से महिला ने रचाई शादी, अनोखी प्रेम कहानी पढ़कर कहेंगे- प्यार की कोई सीमा नहीं होती

Last Updated:

अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने ऐसे मर्द से शादी की, जो समलैंगिक है. लेकिन दोनों हंसी-खुशी अपनी जिंदगी जी रहे हैं. साथ ही परिवार बढ़ाने की कोशिश में भी जुटे हैं. लेकिन लोग उनसे बस एक ही सवाल पूछते हैं.

सच जानकर भी महिला ने कर ली समलैंगिक मर्द से शादी, हंसी-खुशी जी रहे जिंदगी!

अपने समलैंगिक पति जैकब के साथ सामंथा. (Photo- सोशल मीडिया)

शादी एक ऐसा बंधन है, जिसमें लोग ईमानदारी से एक-दूसरे के साथ रहते हैं. हर सुख-दुख में सपोर्ट करते हैं. साथ ही निजी पलों को भी एन्जॉय करते हैं. लेकिन क्या हो, जब पता चले कि पति को लड़कियों में नहीं, बल्कि लड़कों में इंटरेस्ट है? यकीनन, किसी भी महिला के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. घर टूटने की नौबत आ जाएगी. लेकिन आज हम आपको एक विचित्र जोड़े के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप कहेंगे कि वाकई में प्यार की कोई सीमा नहीं होती. अमेरिका के लॉस एंजिल्स के रहने वाले इस कपल का नाम सामंथा ग्रीनस्टोन (38) और जैकब हॉफ (31) है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि सामंथा स्ट्रेट हैं यानी उन्हें लड़के पसंद हैं, लेकिन उनके पति जैकब गे हैं यानी उन्हें महिलाओं में कोई इंटरेस्ट नहीं है. फिर भी, दोनों 8 साल से एक-दूसरे के साथ रोमांटिक रिश्ते में हैं और पिछले दिसंबर में 35 मेहमानों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. सच जानकर भी सामंथा ने समलैंगिक मर्द से शादी की और हंसी-खुशी जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन लोग उनसे बस एक ही सवाल पूछते हैं.

सामंथा और जैकब की शादी को देखकर कोई भी उन्हें आम नई-नवेली जोड़ी समझ सकता है. लेकिन सच जानकर चौंक जाता है. हालांकि, कपल को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया. सामंथा ने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे के बारे में सबकुछ जानते हुए भी शादी के बंधन में बंधे. हमारे बीच गहरा प्यार है. लेकिन लोग अक्सर हमसे सिर्फ एक सवाल पूछते हैं कि हम संबंध बनाते हैं? उन लोगों को बता दूं कि हां बिल्कुल. हम सामान्य कपल की तरह जिंदगी जी रहे हैं. साथ ही हम परिवार शुरू करने की कोशिश भी कर रहे हैं. हमारा रिश्ता मोनोगैमस (एकपत्निक) है. उन्होंने आगे कहा, “हमारा रिश्ता नया जरूर है, लेकिन शादी को हम पवित्र मानते हैं. हम पुराने विचारों वाले हैं, एक-दूसरे के साथ पारंपरिक परिवार चाहते हैं.” जैकब भी इस बात से सहमत हैं और कहते हैं कि लोग हमारे रिश्ते को लेकर अक्सर गलतफहमी में पड़ जाते हैं.

सामंथा और उनके गे पति जैकब एक ऑडिशन के दौरान मिले थे. (Photo- सोशल मीडिया)

जैकब ने कहा, “लोग पूछते हैं कि मैं गे होकर सामंथा के साथ कैसे खुश हूं? क्या मैं बाइसेक्सुअल या पैनसेक्सुअल हूं? ऐसे लोगों को बता दूं कि मैं बहुत खुश हूं और अपने रिश्ते में वफादार भी हूं. मैं हर दिन सामंथा के साथ रहता हूं और यह किसी भी अन्य सामान्य रिश्ते की तरह है.” बता दें कि सामंथा और जैकब दोनों ही पेशे से एक्टर हैं. इनकी मुलाकात कैलिफोर्निया के एस्कॉन्डिडो में ‘फिडलर ऑन द रूफ’ के ऑडिशन में हुई थी. जैकब को सामंथा की हंसी ने पहली बार आकर्षित किया. नाटक के दौरान उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई. इसके 18 महीने बाद सामंथा को जैकब पसंद आने लगे. सामंथा के मन में जैकब के लिए रोमांटिक भावनाएं महसूस हुईं. यह जानते हुए भी कि जैकब सिर्फ पुरुषों की ओर आकर्षित हैं. ऐसे में सामंथा ने जैकब से अपने दिल की बात कही. जैकब ने जवाब दिया, “मैं तुम्हें दोस्त से ज्यादा मानता हूं और मैं कोशिश करने को तैयार हूं.”

जैकब ने सामंथा के प्रपोजल के बाद आगे बढ़ने का फैसला तो कर लिया, लेकिन वो थोड़ा घबराए थे कि क्या वो एक महिला के साथ संबंध बना पाएंगे? इस मामले में दोनों के बीच की दोस्ती ने हिम्मत दी और बात शादी तक पहुंची. अब ये कपल परिवार आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. सामंथा और जैकब के दोस्तों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया, लेकिन कई लोग इनके रिश्ते की आलोचना कर रहे हैं. इस बारे में सामंथा कहती हैं, “कुछ लोग कहते हैं कि गे पुरुष किसी महिला से शादी नहीं कर सकता. लेकिन हमारा मानना है कि इंसान ‘लव इज लव’ के कॉन्सेप्ट से सीमाओं में बंध जाता है.” जैकब के मुताबिक, “लोग कहते हैं, अगर तुम एक महिला के साथ हो, तो गे नहीं हो सकते, तुम्हें बाइ या पैन कहलाना होगा. लेकिन मैं अपनी गे पहचान रखना चाहता हूं. सामंथा मेरे लिए अपवाद हैं.”

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

सच जानकर भी महिला ने कर ली समलैंगिक मर्द से शादी, हंसी-खुशी जी रहे जिंदगी!

Related Content

BJP W.B. State president Sukanta Majumdar’s wife named in two voter lists, complaint filed at election commission

मासूम बच्ची की गजब सवारी, साथ में जा रही थी कुत्तों की फौज!

School timings changed in Kashmir amid heatwave conditions

Leave a Comment