Last Updated:
एक वीडियो में बंदर इंसान के हाथ से कांटे निकालता दिख रहा है, जो वायरल हो गया है. यह वीडियो जानवरों की सहानुभूति और मदद की प्रवृत्ति को दर्शाता है.

बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Twitter/AMAZlNGNATURE)
इंसान तो डॉक्टर होते हैं, पर क्या आपने कभी किसी बंदर को डॉक्टर बने देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर डॉक्टर की तरह एक इंसान के हाथ से कांटे निकालता नजर आ रहा है. इसे देखकर लोग काफी हैरान हो गए. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
हाल ही में, एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो बंदरों के अंदर के जज्बातों को दर्शा रहा है. यह वीडियो 17.25 सेकंड का है और इसमें एक बंदर और एक इंसान के बीच एक दिलचस्प कनेक्शन दिखाया गया है. वीडियो में, एक व्यक्ति की बांह पर कुछ कांटे फंसे हुए हैं, और एक बंदर उसे निकालने में मदद करता है. यह दृश्य न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे जानवरों में सहानुभूति और मदद करने की प्रवृत्ति होती है.
Zookeeper Got a Thorn… and the Monkey Became the Doctor pic.twitter.com/PsI8E3PYgb
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) May 20, 2025
Leave a Comment