गर्लफ्रेंड को घर ले आया पिता, बेटी का चढ़ा पारा तो कर दी गलत टिप्पणी, बौखलाए बाप ने बता दिया मां का सच!

Last Updated:

एक पिता ने अपनी गर्लफ्रेंड को घर लाने पर बेटी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मां के अफेयर का सच बता दिया. बेटी ने बाद में माफी मांगी. पिता ने सोशल मीडिया पर राय मांगी कि क्या उसने सही किया.

गर्लफ्रेंड को घर ले आया पिता, बेटी का चढ़ा पारा तो कर दी गलत टिप्पणी, फिर...

पिता ने बेटी को बता दिया मां का राज. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

इंसानी रिश्ते कभी भी सीधे-सपाट नहीं होते. वो उलझे हुए होते हैं. हालांकि, अधिकतर उन्हें हम इंसान ही उलझाते हैं. हम कई बार मन में एक बात रखते हैं मुंह पर दूसरी बात रखते हैं. पर जब मन की बात मुंह पर आती है तो फिर बवाल होना तय है. ऐसा ही बवाल एक बाप-बेटी के बीच हो गया. दरअसल, एक पिता अपनी गर्लफ्रेंड को घर ले आया. महिला को देखकर बेटी का पारा इतना चढ़ गया कि उसने महिला के खिलाफ गलत टिप्पणी कर दी. पिता इस बात से बौखला गया और उसने बेटी के सामने उसकी मां का ऐसा सच बता दिया कि बेटी के होश उड़ गए. अब पिता ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूरी कहानी बताते हुए लोगों से राय मांगी है और पूछा है कि क्या उसने सही किया या गलत?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म r/AITAH पर हाल ही में यूजर @Sad-Special-936 ने एक पोस्ट लिखा है, जिसके अंत में उसने लोगों से सलाह मांगी है. शख्स अपने और परिवार के बारे में एक चौंकाने वाला वाकया बताया. वो 49 साल का है और उसने अपनी 49 वर्षीय बीवी एमिली (बदला हुआ नाम) से तलाक ले लिया है. उनके दो बच्चे हैं. 22 साल का निक (बदला हुआ नाम) और 19 साल की स्कायलर (बदला हुआ नाम). बेटा अपनी मां के ज्यादा नजदीक है जबकि बेटी शख्स से ज्यादा प्यार करती है. हालांकि, दोनों को यही लगता है कि माता-पिता का तलाक पिता की वजह से हुआ है. जो सच नहीं है.

AITA for telling my daughter that her mom cheated on me when my daughter said my new girlfriend looks like an OnlyFans chick ?
byu/Sad-Special-936 inAITAH

Related Content

Strike paralyses normal life in Manipur’s Imphal Valley

Neighbors’ dogs were making noise, man lost sleep | left snake in apartment to teach him a lesson | जबरन पड़ोसियों ने पाल रखे थे कुत्ते, शोर से परेशान था शख्स, गुस्से में अपार्टमेंट में छोड़ा सांप

Coordination meeting held ahead of Bakrid in Hyderabad

Leave a Comment