दूल्हा-दुल्हन से मिलने स्टेज पर पहुंचे चाचा, दिया ‘तहलका आशीर्वाद’, देखकर लोग नहीं रोक पाए हंसी!

Last Updated:

शादी में एक बुजुर्ग चाचा का अनोखा आशीर्वाद देने का वीडियो वायरल हो रहा है. चाचा ने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए डांस किया, जिससे सभी हंस पड़े. वीडियो को 55 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

दूल्हा-दु्ल्हन से मिलने स्टेज पर पहुंचे चाचा, दिया 'तहलका आशीर्वाद'!

शख्स ने ऐसा आशीर्वाद दिया कि देखने वाले हंसने लगे. (फोटो: Twitter/@naveenydv_post)

शादियों में अगर बड़े-बुजुर्ग न शामिल हों तो शादी का मजा नहीं रह जाता. उनके प्यार, आशीर्वाद और अनुभव की वजह से शादियों में सब कुछ सुचारू ढंग से हो जाता है और ज्यादा परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ता. हाल ही में एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक शादी में शामिल हुआ और स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचा. पर चाचा के आशीर्वाद देने का तरीका इतना अलग और अनोखा है, कि लोग उसे ‘तहलका आशीर्वाद’ बता रहे हैं! उनके आशीर्वाद को देखकर दूल्हा और बगल में खड़े लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

ट्विटर अकाउंट @naveenydv_post पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक चाचा, दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने स्टेज पर पहुंचे हैं. उनके हाथ में नोट है. दूल्हा-दुल्हन और उनके बीच क्या संबंध है, ये तो नहीं पता, पर जिस तरह दूल्हा-दुल्हन झुककर उनका पैर छू रहे हैं और वो बीच में खड़े हैं, इससे तो यही लगता है कि वो नजदीकी रिश्तेदार हैं.

Related Content

People gathered for last rites suddenly coffin moving sound of deceased screaming came from inside everyone shocked – अंतिम संस्कार में जुटे थे लोग, अचानक हिलने लगा ताबूत, अंदर से आई चीखने की आवाज, मच गई अफरा-तफरी!

EAM Jaishankar interacts with members of German Parliament, chairs conference of Indian Ambassadors in Europe

How can Stay Free in Five Star Hotel | Woman sells flat lives free in luxury five star Resorts – महिला ने बेच दिया फ्लैट, अब 5 स्टार रिसॉर्ट्स में रहती है Free, जानिए कैसे?

Leave a Comment