पाकिस्तान में ही हो सकता है ऐसा: बुर्के में जा रही थी महिला, देखते ही बहका बुढ़ऊ, सरेआम कर डाला प्यार का इजहार!

Last Updated:

वायरल हो रहे वीडियो में एक बुढ़उ बुर्के में जा रही मुस्लिम महिला को देखकर बहक गया. सरेआम उसने गाना गाकर अपने प्यार का इजहार कर डाला. लेकिन महिला का रिएक्शन देखने लायक था.

बुर्के में जा रही थी महिला, देखते ही बहका बुढ़ऊ, सरेआम कर डाला प्यार का इजहार!

देश-दुनिया में आए दिन महिलाओं को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है. घर हो या बाहर, ज्यादातर महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. कभी वो घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं, तो कभी सरेआम छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है. कुछ महिलाएं इस तरह की घटनाओं का पुरजोर विरोध करती हैं. लेकिन ज्यादातर इस तरह की चीजों को नजरअंदाज कर देती हैं. कई बार इस तरह के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर गुस्सा भी आता है. लेकिन वहां मौजूद लोग महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने की जगह वीडियो बनाने में मशगूल रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में बुर्के में एक महिला सड़क से गुजर रही होती है, तभी वहां मौजूद एक बुढ़उ बहक जाता है. वह गाना गाकर महिला से सरेआम प्यार का इजहार करने लगता है. वीडियो पाकिस्तान का है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @quetta_memes_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर हैरानी होती है. वीडियो में आप देखेंगे कि बुढ़उ ने बकायदा टोपी लगा रखी है. उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई है. कैमरे के सामने से बुर्का पहनी हुई एक मुस्लिम महिला गुजरती है. बुढ़उ उस महिला को घूरता है. गुस्से में महिला कैमरा बंद करने का इशारा करती हुई आगे बढ़ जाती है. लेकिन बुढ़उ की हरकत बंद नहीं होती. लोग भी हंसते-मुस्कुराते वीडियो बना रहे हैं. बुढ़उ महिला को देखकर गाना गाता है, ‘दिल लगा लिया, मैंने तुमसे प्यार करके, इकरार करके.’ लेकिन महिला शायद आगे निकल जाती है. ऐसे में बूढ़ा शख्स घूम-घूमकर वहीं पर गाने लगता है. आस-पास कई लोग उसकी हरकत को देखते हैं, लेकिन कोई भी उसे रोकता नहीं है. हालांकि, वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि बूड्ढे की मानसिक अवस्था ठीक नहीं है.

Related Content

Jyoti Rani’s police custody extended by four days; vlogger didn’t have access to secret information, says Police

मेट्रो स्टेशन पर आया तूफान, लोगों में मची अफरा-तफरी, पर कपल ने खोजा आपदा में अवसर!

From ICU to IFS: Mentorship programme helps aspirants beat the odds

Leave a Comment