Last Updated:
दिल्ली-एनसीआर में 21 मई को आए भयंकर तूफान के दौरान दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक कपल का रोमांटिक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

कपल को तूफान के बीच भी रोमांटिक होने का मौका मिल गया. (फोटो: Instagram/@delhiseyhuu)
कल यानी 21 मई की शाम को दिल्ली-एनसीआर में इतना भयंकर तूफान आया था कि कई पेड़ उखड़ गए, फ्लैट्स की बालकनी में लगी रेलिंग गिर गई और कुछ जगहों पर तो सोसाइटी का मुख्य द्वार ही उखड़ गया. आपने इस आंधी-तूफान से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर भी देखे होंगे. मगर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो दिल्ली मेट्रो का है. इस वीडियो में यात्री मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं, और वहां आंधी-तूफान आने लगता है. उससे बचने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है, मगर इस बीच एक कपल ने आपदा में अवसर खोज लिया. दोनों सबके सामने रोमांटिक हो गए.
इंस्टाग्राम अकाउंट @delhiseyhuu पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो दिल्ली मेट्रो के स्टेशन का है. ये कौन सा स्टेशन है, वीडियो से नहीं पता चल रहा है. लोग आंधी-तूफान से परेशान नजर आ रहे हैं. हवाएं इतनी जोर चल रही हैं कि लोगों कपड़े तेजी से हिल रहे हैं, उनके बाल हिल रहे हैं और लोग किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए कोने-अतरे में जगह लेने के लिए चले जा रहे हैं. पर इस अफरा-तफरी के बीच लोगों का ध्यान एक कपल के ऊपर चला गया. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कपल हुए रोमांटिक
जैसे ही तेज आंधी चलने लगती है, वैसे ही लड़की घबरा जाती है और अपना मुंह बॉयफ्रेंड के सीने में छुपाने लगती है. लड़का भी मौके पर चौका मारता है और लड़की को बाहों में भर लेता है. इस बीच वहां खड़े लोग उनकी ही ओर देखे जा रहे हैं. ऐसे में लड़का असहज हो जाता है और अपना हाथ लड़की के ऊपर से हटा देता है. कुछ देर में लड़की भी चेहरा हटा लेती है और वीडियो खत्म हो जाता है. बगल में खड़ी कुछ औरतें भी बड़े ध्यान से उस कपल को ही देख रही हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- उधर अलग ही रोमांस चल रहा है! एक ने कहा- तूफान से डर गई मजबूत और आत्मनिर्भर महिला! एक ने पूछा कि लोगों ने पहली बार कपल को देखा है क्या? एक ने कहा- कपल ने मौके का फायदा उठा लिया है. एक सिंगल लड़के ने कहा कि इतनी हवा में कपल दिखाकर जी जला दिया!
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Leave a Comment