How can Stay Free in Five Star Hotel | Woman sells flat lives free in luxury five star Resorts – महिला ने बेच दिया फ्लैट, अब 5 स्टार रिसॉर्ट्स में रहती है Free, जानिए कैसे?

क्या आपने कभी सोचा कि फाइव स्टार रिसॉर्ट्स में बिल्कुल फ्री (Free Stay in Five Star Resorts) में रहना, समुद्र के किनारे कॉकटेल पीना और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेना संभव है? बिल्कुल नहीं, लेकिन कुछ लोग बड़ी आसानी से ऐसा करके लाखों रुपए बचाते हैं. फ्लोरिडा की एलिजाबेथ शोर्स (Elizabeth Shores) भी ऐसी ही एक महिला हैं. एक साधारण योगा हैक के जरिए उन्होंने न सिर्फ अपना फ्लैट बेचकर लाखों की बचत की, बल्कि दुनिया भर के शानदार रिसॉर्ट्स में मुफ्त में रहकर जिंदगी को नया रंग दिया. उनकी कहानी हर उस व्यक्ति को प्रेरित करती है जो यात्रा और स्वतंत्रता का सपना देखता है. एलिजाबेथ ने 2012 में एक रात इंटरनेट सर्फिंग के दौरान फिटनेस प्रो ट्रैवल प्रोग्राम की खोज की. यह प्रोग्राम दिन में दो योगा क्लास पढ़ाने के बदले मेक्सिको, कोस्टा रिका, जमैका जैसे देशों में पांच सितारा रिसॉर्ट्स में मुफ्त ठहरने की सुविधा देता है. आप भी आजमा सकते हैं ये तरीका.

एलिजाबेथ ने अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल को बताया, “यह एक ऐसा ट्रैवल हैक था, जिसे नजरअंदाज करना असंभव था.” एलिजाबेथ लंबे समय से योग की शौकीन थीं, लेकिन उन्होंने कभी इसे पेशा नहीं बनाया था. फिर भी, यात्रा के प्रति उनके जुनून ने उन्हें योग प्रशिक्षक का सर्टिफिकेशन लेने के लिए प्रेरित किया. कुछ हफ्तों बाद, वो एक शानदार रिसॉर्ट में समुद्र तट पर लोगों को योग सिखा रही थीं. वो बताती हैं, “दो सुबह की क्लास पढ़ाने के बदले रिसॉर्ट आपको ठहरने, खाने, ड्रिंक्स के साथ-साथ पूरी तरह से मेहमानवाजी भी करता है. आपको सिर्फ एक बुकिंग फी और हवाई किराया देना पड़ता है.” इस हैक ने एलिजाबेथ की जिंदगी बदल दी. एक दौर में वो कॉरपोरेट मार्केटिंग में थीं, लेकिन उन्होंने रिमोट मार्केटिंग जॉब में शिफ्ट किया. इसके बाद जल्द ही वो मेक्सिको, कोस्टा रिका, जमैका और कुराकाओ जैसे खूबसूरत स्थानों पर मुफ्त रिसॉर्ट्स में रहने लगीं.

एलिजाबेथ और उनके पति ने फ्लैट बेचकर मुफ्त में होटल में रहने लगे और दुनिया घूमने लगे.

उन्होंने कहा, “मैं सुबह 10 बजे तक क्लास खत्म कर लेती थी. फिर पूरे दिन मस्ती करती थी, जिसमें स्नॉर्कलिंग, रूम सर्विस, क्लाइंट कॉल्स या समुद्र का नजारा देखना शामिल था.” बता दें कि हर रिसॉर्ट की लागत प्रति रात 1,000 डॉलर (लगभग 86 हजार रुपए) से ज्यादा होती थी. लेकिन पिछले एक दशक में उन्होंने करीब 1 लाख डॉलर (85 लाख रुपए) की मुफ्त सुविधाओं का लाभ उठाया. प्रत्येक कॉन्ट्रैक्ट सात रातों का होता है, जिसमें छह दिन पढ़ाना और एक दिन छुट्टी होती है. 2015 में एलिजाबेथ और उनके पति ने अपने फ्लैट को बेचकर फुल-टाइम रिसॉर्ट लाइफ शुरू की. एलिजाबेथ हंसते हुए कहती हैं, “योग और रिमोट काम से हमने सब कुछ मैनेज किया. न किराया, न शॉपिंग. बस सूटकेस और मजबूत वाई-फाई.” हालांकि, अपनी बेटी के जन्म के बाद उन्होंने स्थायी घर के लिए अमेरिका लौटने का फैसला किया.

एलिजाबेथ का कहना है कि अगर आपके पास भी योग सीखाने जैसी कोई कला है, तो आप भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

वो कहती हैं, “हम अब भी साल में एक-दो कॉन्ट्रैक्ट बुक करते हैं. फुल-टाइम रिसॉर्ट लाइफ शानदार थी, लेकिन अब यह परिवार के साथ रहने का समय है.” एलिजाबेथ के मुताबिक, यह हैक न सिर्फ पैसे बचाता है, बल्कि अनमोल यादें भी देता है. उन्होने कहा, “यह मेरे लिए सिर्फ मुफ्त रहने का मौका नहीं था, बल्कि दुनिया देखने और परिवार के साथ समय बिताने का जरिया था.” उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो सोचते हैं कि लग्जरी लाइफ महंगी होती है. वो सलाह देती हैं, “अगर आपके पास कोई स्किल है, जैसे योग, तो उसे इस्तेमाल करें. यह न सिर्फ आपकी जिंदगी बदलेगा, बल्कि आपको ऐसी जगहों पर ले जाएगा, जहां आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.” एलिजाबेथ की इस अनोखी यात्रा ने साबित कर दिया कि थोड़ी सी हिम्मत और स्मार्ट सोच से सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है.

Related Content

चलती कार से निकला ‘डॉन’…! बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर ने सड़क पर किया मौत का खेल, Video Viral

Lokesh to unveil six-pillar vision at TDP’s Kadapa Mahanadu

रेगिस्तान के ऊपर से गुजर रहा था विमान, तभी दिखे अजीब से टीले, खुदाई की तो निकला 5000 साल पुराना शहर!

Leave a Comment