Last Updated:
उत्तराखंड में एक लड़के के कमरे में 10 फीट लंबा किंग कोबरा घुस गया. लड़के ने डरने की बजाय सांप के साथ सेल्फी ली. वीडियो वायरल हो रहा है, लोगों ने सांप को करैत समझा.

किंग कोबरा का खतरनाक वीडियो हो रहा है वायरल. (फोटो: Twitter/gharkekalesh)
सांप ऐसा जीव है कि अगर आप उसे किसी जू के बंद पिंजड़े में देख लें या फिर टीवी पर, आपको डर लगने लगेगा. सोचिए वही सांप अगर आपके कमरे के अंदर घुस जाए तो क्या होगा? ऊपर से अगर सांप, किंग कोबरा हो तब तो फिर मौत पक्की है. हाल ही में एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके कमरे में एक किंग कोबरा सांप घुस जाता है. लड़का अपने बिस्तर पर लेटा है, पर वो डर से हिलता भी नहीं. बल्कि उसी वीडियो के दूसरे भाग में वो किंग कोबरा के साथ सेल्फी लेता नजर आ रहा है. सांप ने अपने फन फैलाए हैं और शख्स की ओर देख रहा है. आपको ऐसा लगेगा जैसे सांप भी कैमरे के सामने पोज दे रहा है.
ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो काफी चौंकाने वाला है. इस वीडियो में एक किंग कोबरा सांप, जो 10 फीट से भी ज्यादा लंबा लग रहा है, एक लड़के के कमरे में घुस जाता है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि लड़का बिस्तर पर लेटा है, और वो किंग कोबरा उसके ऊपर से रेंगते हुए निकल जाता है. फिर कमरे में रखे कंबल, चादरों के ऊपर चढ़कर शख्स को घूरने लगता है. ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh के माध्यम से वीडियो ऐंबेड नहीं हो पा रहा है, इस वजह से हमने एक रेडिट पेज के माध्यम से उसी वीडियो को नीचे जोड़ा है, जिसमें आप खतरनाक सांप को देख सकते हैं.
King cobra entered a house in Uttarakhand,India
byu/bc_sab_marne_wale_h innextfuckinglevel
Leave a Comment