चलती कार से निकला ‘डॉन’…! बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर ने सड़क पर किया मौत का खेल, Video Viral

Last Updated:

Viral Video: बिलासपुर में तीन युवकों द्वारा चलती कार पर जानलेवा स्टंट किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में हिस्ट्रीशीटर लुटू पांडेय अपने दो साथियों संग इंस्टाग्राम रील बना रहा था। सरकंडा पुलिस ने तीनों क…और पढ़ें

X

बिलासपुर

बिलासपुर में कार पर खतरनाक स्टंट का वायरल VIDEO: हिस्ट्रीशीटर बना रील्स स्टार.

हाइलाइट्स

  • बिलासपुर में चलती कार पर स्टंट का वीडियो वायरल
  • हिस्ट्रीशीटर लुटू पांडेय और साथी गिरफ्तार
  • पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में सड़क सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए युवाओं द्वारा चलती कार पर स्टंटबाजी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक वायरल वीडियो में देखा गया कि किस तरह युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर जानलेवा स्टंट कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे आम लोगों में दहशत फैल गई है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां से एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

चलती कार पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल
गुरुवार की शाम करीब 5 बजे शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार कार में सवार तीन युवक खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खुद की जान जोखिम में डाली, बल्कि अन्य राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी खतरा पैदा कर दिया. इस खतरनाक हरकत का वीडियो पीछे चल रही एक कार में सवार व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हिस्ट्रीशीटर बना रील्स स्टार, खुद को बताया ‘डॉन’
इस मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है. रितेश उर्फ लुटू पांडेय नामक युवक ने अपने दो साथियों—बालमुकुंद यादव और विक्रम उर्फ जोधर गंधर्व के साथ मिलकर कार में स्टंटबाजी की और इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर रील्स के रूप में साझा किया. वीडियो में वह मशहूर डायलॉग बोलता नजर आ रहा है—\”11 मुल्कों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है.\”

पुलिस ने दी समझाइश, फिर भी नहीं माने
वीडियो की जानकारी मिलते ही सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने तुरंत एक टीम भेजकर आरोपियों को समझाइश दी, लेकिन लुटू पांडेय पुलिस से उलझने लगा और रील्स बनाने को अपराध मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया.

ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस घटना ने शहर की ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आमतौर पर चौक-चौराहों पर नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने का दावा करने वाली पुलिस के सामने इस तरह के स्टंट खुलेआम किए जा रहे हैं. पुलिस की लापरवाही के चलते ही ऐसे स्टंट करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.

authorimg

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

चलती कार से निकला ‘डॉन’…! हिस्ट्रीशीटर ने सड़क पर किया मौत का खेल, Video

Related Content

Supreme Court rules that CAPF officers to be ‘organised services’ for all purposes

वायरल वीडियो में जीप में जाते दिखे बंदूकधारी, किसी को लगी फिल्म की शूटिंग तो किसी को लगा कुछ और!

Karnataka’s new police chief urges personnel to change focus of criminal probes to ‘victim-centric’

Leave a Comment