Last Updated:
एक महिला ने बताया कि उसकी बेस्टफ्रेंड ही सौतन जैसी बन गई. वो जब बच्चों को स्कूल लाने जाती थी, तो उसकी सहेली पीठ पीछे पति के साथ होटल में गुलछर्रे उड़ाती थी. हाल ही में महिला को जब सच्चाई पता चली तो उसके पैरों त…और पढ़ें

पति अक्सर महिला की सहेली के घर ड्रिंक के लिए रुक जाता था. (Photo- Canva)
दोस्ती, वो शब्द है, जिसमें भरोसा सबसे महत्वपूर्ण होता है. लोग अपने दोस्तों के सामने बेहिचक दिल की बात कर लेते हैं. उन्हें विश्वास होता है कि उनका सबसे खास दोस्त उनकी बातों को समझेगा. लेकिन कई बार दोस्ती में धोखेबाजी के हैरान कर देने वाले मामले सामने आते हैं. पता चलता है कि दोस्तों की वजह से किसी का घर ही उजड़ गया. सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपनी ऐसी ही दर्दनाक कहानी शेयर की है. महिला का कहना है कि उसकी बेस्टफ्रेंड ही सौतन जैसी बन गई. सहेली ने महिला के पति से ही चक्कर चला लिया और होटल में गुलछर्रे उड़ाती थी, वो भी तब, जब महिला सहेली के और अपने बच्चों को स्कूल से लाने जाती थी.
मम्सनेट पर महिला (@growgirl) ने खुलासा किया कि मेरी बेस्ट फ्रेंड का चक्कर मेरे पति से था. मुझे हाल ही में इस बारे में पता चला. हालांकि, पिछले साल ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. लेकिन इस सच्चाई को जानने के बाद अब मैं पति से दूर रहने लगी हूं, क्योंकि सहेली ने ही अनजाने में सौतन की जगह ले ली थी. पति और बेस्टफ्रेंड की बेवफाई से महिला टूट गई और सोशल मीडिया पर लोगों से सलाह मांग रही है कि उसे क्या करना चाहिए? महिला ने आगे बताया कि मैं और मेरी सहेली दोनों की फैमिली एक-दूसरे के करीब थे. हमारे बच्चे भी बेस्ट फ्रेंड्स थे. ऐसे में हम दोनों एक-दूसरे के बच्चों की देखभाल भी करते थे. मेरे पति उसके पर्सनल ट्रेनर भी थे. ऐसे में दोनों एक-दूसरे के साथ एक-दो घंटे बिताते थे. तब मुझे कभी लगा नहीं कि ऐसा भी कुछ हो सकता है.
महिला ने कहा कि मेरी सहेली का पति जब कभी बाहर जाता, मैं उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहती थी. बाद में जब उसका घर टूट गया तो मैं पहली शख्स थी, जो उसे सांत्वना देने गई. लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरे पति से अफेयर की वजह से ही उसका घर टूटा था. महिला को दोनों के रिश्ते के बारे में उस वक्त शक होने लगा, जब उसका पति अक्सर “एक आखिरी ड्रिंक” के लिए दोस्त के घर रुक जाता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े भी हुए. सहेली और पति की इस बेवफाई ने दो शादियां तोड़ दीं. महिला का कहना है कि वे पूरी तरह टूट चुकी है. डॉक्टर ने उसे डायजेपाम दवा दी है, ताकि वे अपनी भावनाओं को काबू कर सके. महिला का कहना है, “हर तरफ से बेइज्जती हुई है. क्या यह रिश्ता बच सकता है? मुझे और हिम्मत चाहिए.” मम्सनेट पर यूजर्स ने उनके दर्द को समझा और हौसला दिया.
एक यूजर ने लिखा, “अभी तुम बहुत भावुक हो, कोई बड़ा फैसला मत लो. अपने आप को संभालो. शर्मिंदगी की बात उसके लिए है, तुम सिर ऊंचा रखो.” दूसरे यूजर ने कहा, “तुम्हें शर्मिंदगी क्यों? तुम्हें पति और सहेली ने धोखा दिया. शादी खत्म करो और नई शुरुआत करो.” तीसरे यूजर ने गुस्से में लिखा, “वे दोनों नीच हैं! तुम सिर ऊंचा रखो और उसे घर से निकाल दो. तुम अपने बच्चों के साथ अकेले सब संभाल सकती हो.” चौथे यूजर ने कमेंट किया, “क्या गंदे लोग हैं ये. अब तुम अपने बारे में सोचो, इसमें तुम्हारी शर्मिंदगी नहीं है.” लोगों के कमेंट्स पढ़ने के बाद महिला ने जवाब दिया, “आप सब सही कह रहे हैं. मैं पूरी तरह सदमे में हूं और डर रही हूं कि आगे क्या होगा. दिल से मुझे लगता है कि मैं इसे कभी माफ नहीं कर पाऊंगी. बस मैं जहां रह रही हूं, उस जगह को जल्द से जल्द छोड़ना चाहती हूं.”

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें
Leave a Comment