Last Updated:
महिला ने घोड़े पर बिस्तर लगाकर सोने का अनोखा जुगाड़ किया. इसमें वह एक घोड़े के ऊपर बिस्तर लगा दिया गया है जिसे घोड़ा संतुलित करते हुए आराम से आगे बढ़ रहा है. वहीं महिला के साथ बिस्तर के एक कोने में एक कुत्ता भी…और पढ़ें

लोगों को एक घोड़े पर ही बिस्तर लागने का जुगाड़ बहुत पसंद आया है. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- महिला ने घोड़े पर बिस्तर लगाकर सोने का अनोखा जुगाड़ किया
- महिला के साथ बिस्तर पर एक कुत्ता भी दिखा
- आपसाप के लोग यह नजारा देख हैरान थे
सोशल मीडिया पर लोग कई बार बहुत ही अनूठी रचनात्मकता दिखाते हैं. कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं लोग चौंक जाते हैं कि आखिर ये आइडिया वीडियो बनाने वाले शख्स कैसे सूझा होगा. वहीं कई लोगों के वीडियो में क्रिएटिव लोगों की कारीगरी कैद भी हो जाती है और किसी दूसरे शख्स की रचनात्मकता में किसी और का फायदा हो जाता है. पर हम आपके लिए ऐसा ही क्रिएटिव और फनी वीडियो लेकर आए हैं जो इसी वजह से वायरल भी हो गया है. इसमें एक महिला एक घोड़े के ऊपर तो जा रही है, लेकिन वह उस पर बैठी नहीं सो रही है. इस जुगाड़ पर लोगों को बहुत मजा आया है.
घोड़े पर जुगाड़ का लेवल
पहाड़ी इलाकों में यूं तो आज भी बहुत से लोग सड़क परिवहन का इस्तेमाल करते हैं. पर यहां आज भी घोड़े या खच्चरों के जरिए लोग सामान ढोने और खुद भी सफर करते हैं. सफर का यह तरीका कठिन भूभागों के लिहाज से बहुत ही कारगर होता है जहां सड़क नहीं हो और चढ़ना उतरना भी मुश्किल हो. लेकिन इस महिला ने जुगाड़ का लेवल ही अलग कर दिया.
घोड़े पर ही बिस्तर
वीडियो में हम देखते हैं कि एक घोड़ा सड़क पर से आ रहा है और उसके ऊपर कोई बैठा नहीं बल्कि एक बिस्तर ही लगा हुआ है जिस पर एक पॉमेलियन कुत्ता बैठा है और कोई इंसान सो रहा है. गौर करने वाली बात ये रहती है कि पास में कोई इसे चलाने वाला या घोड़े वाला नहीं बल्कि सैनिक खड़े दिखते हैं जो घोड़े के निकलते देख रहे हैं.
Leave a Comment