वायरल वीडियो में जीप में जाते दिखे बंदूकधारी, किसी को लगी फिल्म की शूटिंग तो किसी को लगा कुछ और!

Last Updated:

गुरुग्राम में एक जीप में स्टेनगन जैसे हथियार लिए लोगों का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो के कैप्शन ने बहस छेड़ दी है. लोग कयास लगा रहे हैं कि ये लोग कौन हो सकते हैं. किसी को फिल्म की शूटिंग लगी तो किसी को वे मॉ…और पढ़ें

वायरल वीडियो में जीप में जाते दिखे बंदूकधारी, किसी को लगी फिल्म की शूटिंग तो..

हैरानी की बात ये थी के इसमें लोग किसी यूनिफॉर्म में नहीं दिखे थे. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • गुरुग्राम में जीप में स्टेनगन लिए लोगों का वीडियो वायरल.
  • वीडियो में दिखे लोग मॉक ड्रिल या फिल्म की शूटिंग का हिस्सा हो सकते हैं.
  • वीडियो को इंस्टाग्राम पर 20 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं.

आजकल किसी भी तरह का वीडियो वायरल हो जाता है. क्या आपको भी ऐसा लगता है? क्या आपको भी लगता है कि कुछ वीडियो बेवजह ही वायरल हो जाते हैं? कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन के साथ ऐसा सवाल पूछा जाता है जिसका जवाब देने के चक्कर में लोग वीडियो को वायरल कर देते हैं.  जबकि बहुत से लोग उस वीडियो के बारे में पूछते ही रह जाते हैं कि आखिर वीडियो में ऐसा था क्या जो यह वायरल हो गया. एक वायरल वीडियो में एक जीप में कुछ लोग हथियार यानी स्टेनगन जैस हथियार लिए जा रहे हैं. लेकिन वीडियो के कैप्शन में पूछे गए सवाल और उसका लोगों ने जो जवाब दिया है, वह वीडियो को वायरल बना गया है.

क्या दिख रहा है वीडियो में?
वीडियो में एक पीछे से खुली जीब में कुछ लोग स्टेनगन जैसे हथियार को लिए हैं. आसपास के लोग इसकी वीडियो बनाते भी दिख रहे हैं. जीप के पीछे का नबंर एचआर से शुरू होते हैं. जिससे कई लोग सहज अनुमान लगा रहे हैं कि यह गुरुग्राम का वीडियो है. कैप्शन में भी वीडियो शेयर कनरे वाले ने पूछा है, “गुरुग्राम वालों को रोकने टोकने वाला कोई नहीं है.”

क्या लिखा कैप्शन में?
कैप्शन में आगे लिखा है, “कोई आइडिया नहीं क्या हो रहा है, लेकिन वैल्लोर में एचआर 26 है जो मायने रखते है.” इसके बाद लिखा है, “मुझे लगा सब इलेक्शन में बिजी होंगे, लेकिन ये यहां क्या कर रहे हैं.” यहां वैल्लोर का मतलब वेल्लोर शहर से नहीं, बल्कि वैल्लोर इंस्टीट्यूट से हैं जिसके पास ये गाड़ी देखी गई है.

Related Content

BSF jawan detained by Pakistan a month ago returns home to a hero’s welcome

बगीचे में झगड़ने लगे पक्षी, झाड़ियों में बैठे जानवर को मिला मौका, अचानक कर दिया हमला, फिर हुआ उलटफेर!

CM Naidu urges Centre to notify Amaravati as the capital

Leave a Comment