’50 रुपये काट ओवरएक्टिंग के!’ प्रेमी ने की शादी, झगड़ा करने घर पहुंच गई प्रेमिका, ड्रामा देख दुखने लगेगा सिर!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर अरबाज मलिक की एक रील वायरल हो रही है जिसमें वो एक प्रेमी का किरदार निभा रहे हैं. वीडियो को 9 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं, लेकिन लोग इसे ओवरएक्टिंग बता रहे हैं.

प्रेमी ने की शादी, झगड़ा करने घर पहुंच गई प्रेमिका, ड्रामा देख दुखने लगेगा सिर

एक्टिंग का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Instagram/arbaz_mallick_official)

अक्षय कुमार की एक बेहद फेमस फिल्म है, जिसका नाम है हेरा फेरी. इस फिल्म में एक सीन है जब वो भाड़े के एक्टर पर गुस्सा करते हैं और कहते हैं- ’50 रुपये काट ओवरएक्टिंग के!’ सोशल मीडिया के एक्टर-एक्ट्रेस को देखकर भी आपका जी चाहेगा कि आप यही डायलॉग बार-बार मारें. आजकल सोशल मीडिया पर जिसे देखो, वो एक्टिंग करने लगता है. फिर वो ये भी नहीं देखता कि उनका अभिनय वाकई एक्टिंग है या फिर ओवरएक्टिंग! हाल ही में कुछ लोगों ने एक एक्टिंग वाली रील बनाई, जिसकी कहानी ये है कि एक प्रेमी किसी दूसरी लड़की से शादी कर लेता है. तभी उससे झगड़ा करने उसकी प्रेमिका घर पहुंच जाती है. कहानी में दम हो या न हो, एक्टिंग में दम नहीं है, इस वजह से लोग लड़के-लड़की का मजाक बना रहे हैं. हमारा दावा है कि इसे पूरे ड्रामे को देखकर आपका सिर दुखने लगेगा!

इंस्टाग्राम यूजर अरबाज मलिक @arbaz_mallick_official यूं तो खुद को डांसर बताते हैं, पर वो अक्सर अभनिय से जुड़ी रील्स भी पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो एक बॉयफ्रेंड बने हैं, जिसकी शादी किसी दूसरी लड़की से हो जाती है और उनकी गर्लफ्रेंड शादी के बाद उनसे मिलने आती है. उनके बीच की नोकझोक देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

Related Content

Move to shut Vellarakkad halt station draws passengers’ protest

मकान मालिक ने कागज पर लिखे नियम, बाथरूम के दरवाजे पर चिपकाए, पढ़कर किरायेदार का चकरा गया दिमाग!

Telangana POLYCET 2025 results declared; Over 80% qualify

Leave a Comment