People gathered for last rites suddenly coffin moving sound of deceased screaming came from inside everyone shocked – अंतिम संस्कार में जुटे थे लोग, अचानक हिलने लगा ताबूत, अंदर से आई चीखने की आवाज, मच गई अफरा-तफरी!

Last Updated:

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोग इकट्ठे हुए थे. तभी अचानक एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर अफरा-तफरी मच गई. जिस मृतक व्यक्ति को ताबूत में बंद किया जा चुका था, वो ताबूत हिलने लगा. अंदर से चीखने की आवाज आने लगी…और पढ़ें

अंतिम संस्कार में जुटे थे लोग, अचानक हिलने लगा ताबूत, अंदर से आई चीखने की आवाज

पेरू में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. वहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. लोग शोक मनाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन तभी अंतिम संस्कार से ठीक पहले ताबूत हिलने लगा. अंदर से चीखने की आवाज भी आने लगी. एक पल के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस नजारा को देखने वाला हर कोई स्तब्ध था. हिम्मत जुटाकर जब ताबूत को खोला गया, तो पता चला कि उसके अंदर रखी लाश हिल रही है और मृतक जोर-जोर से चिल्लाने लगा. ऐसा लगा कि डेड बॉडी फिर से जिंदा हो गई. यह हैरान करने वाला खौफनाक दृश्य वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृतक की पहचान ‘इवान’ के रूप में की गई है. यह सब उसके तय अंतिम संस्कार से कुछ समय पहले हुआ था.

बता दें कि पेरू के लाम्बायेके क्षेत्र के ओलमोस शहर में इवान नाम के शख्स की मौत हो गई थी. मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ. उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं. उसके शव को ताबूत में रख दिया गया. लेकिन थोड़ी ही देर में ताबूत के अंदर हलचल होने लगी और जोर की आवाज आई. ताबूत खोला गया तो इवान के दोस्त और परिवार वाले हैरान रह गए, क्योंकि डेड बॉडी में हिल रही थी. इस नजारा को देखने के बाद एक महिला चिल्लाती हुई कहती है, “ईश्वर की जय! यह व्यक्ति जीवित है. आप सभी जो हमें देख रहे हैं, इवान के लिए प्रार्थना करें.” कुछ लोग इसे बाइबिल के लाजर की पुनर्जनन जैसा चमत्कार मान रहे थे, जब ईसा मसीह ने उसे जिंदा किया था. हालांकि, यह पता नहीं चल सका कि इवान दोबारा जिंदा हुआ या फिर कुछ पल के लिए ही ये घटना हुई. परिवार ने तुरंत ताबूत खोलकर इवान को हवा दी, लेकिन उनकी स्थिति पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिला.

Related Content

Hyderabad-based Juno Joule, Germany’s Select Energy ink MoU for green hydrogen, ammonia facility in AP 

Jaipur: सपना था गर्लफ्रेंड का, पूरा करने चला बॉयफ्रेंड, पुलिस के सामने लड़की ने ही खोल दी पोल, बेचारा…

Andaman airspace closed for three hours for high altitude weapon test

Leave a Comment