अटलांटिक महासागर में सर्गासो सागर: एक रहस्यमय और अनोखा सागर.

Last Updated:

सर्गासो सागर अटलांटिक के बीच में मौजूद अलग ही इलाका है. यह किसी जमीन को नहीं छूता है. 800 मील चौड़ा जंगल छिपाए हुए यह इलाका एक बिलकुल शांत पानी का एक क्षेत्र है जहां लहरों की आवाज तक नहीं आती हैं. यहां अलग ही त…और पढ़ें

किसी जमीन को नहीं छूता है ये सागर, लहरों तक का शोर नहीं है यहां!

सर्गासो सागर में जीवन भी अटलांटिक महासागर से काफी अलग है. (तस्वीर: Instagram/ sargassoseacmsn)

हाइलाइट्स

  • सर्गासो सागर अटलांटिक महासागर में स्थित है.
  • यह सागर किसी जमीन को नहीं छूता है.
  • सर्गासो सागर में कचरा जमा हो रहा है.

एक सागर (Sea) आप किसे कहेंगे? समुद्री इलाका या खास तरह के जगह घिरा हो. या तो हर तरफ जमीन से या फिर कुछ ओर जमीन से बाकि हिस्सा किसी महासागर के किनारे आदि से! पर क्या आपने किसी ऐसे सागर के बारे में सुना है जो कि किसी जमीन को नहीं छूता है. वह ना तो किसी देश की भौगोलिक सीमा के पास है ना ही वह किसी महासागर की सीमा  के पास है. वह महासागर के बीच में हैं और फिर भी उसे एक अलग सागर का नाम दिया गया है. अटलांटिक महासागर में मौजूद यह इलाका खास वजह से अलग ही सागर है सर्गासो सागर कई कारणों से विशेष है जिसे आज संरक्षण की भी जरूरत है.

महासागर के बीच में एक सागर?
अटलांटिक महासागर में सर्गासो सागर सागर एक रहस्य की तरह छिपा है. यह फ्लोरिडा से 590 मील पूर्व में शांत पानी का क्षेत्र है.  लेकिन आखिर ऐसा क्या खास है कि इसे अलग से सागर माना गया? यह जानने से पहले इसकी सीमाओं की बात कर लें. इसकी सीमाएं अटलांटिक महासागर की वो तेज़ धाराएं हैं जो इसे घेरे रहती हैं.

शांत रहता है इसका पानी
यानी कि सर्गासम एक शांत पानी की सागर है जो कि उत्तरी अटलांटक मे ममौजूद है. जी हां यह वाकई में जमीन को नहीं छूता. नाविक इसे सदियों से पार करते हैं. लेकिन इसके शांत नीले पानी में प्रवेश का अहसास कम लोग कर पाते हैं.इस सागर की सतह पर सुनहरे-भूरे रंग के समुद्री शैवाल तैरते हैं. इन्हें सर्गासम कहते हैं. यह पुर्तगाली शब्द “सर्गासो” से आया है, जो अंगूर जैसे शैवाल को दर्शाता है. ये शैवाल धीरे-धीरे लहराते हैं. ये पानी के मैदान में टम्बलवीड जैसे दिखते हैं.

Related Content

National Farmers’ Party launched in Kottayam, with focus on Catholic support

Anokhi Shaadi | स्टेज पर आई दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगी, बोली ये शादी नहीं करूंगी, कारण जानकर हैरान हैं लोग

Man arrested on charge of beating son to death

Leave a Comment