Last Updated:
बिहार के सहरसा में दो लड़कों ने दावत में 25 किलो मछली खाकर हड्डियों का पहाड़ बना दिया, वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. लोग हैरत में हैं और वीडियो को 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

इन लोगों को मछली खाते देख बहुत से लोग हैरान हो रहे हैं. (फोटो: Instagram/sanjeevmoni01)
भारतीय जब भी किसी दावत में जाते हैं, तो उनका एक ही काम होता है, बाकी हर चीज से ध्यान हटाकर पूरी तरह खाने पर फोकस करना. खाने में कहीं उनका मनपसंद भोजन मिल गया, तब तो वो बिना शर्माए ठूंस-ठूंसकर खा लेते हैं. ऐसा ही बिहार के दो लड़कों ने भी किया. दोनों एक दावत में पहुंचे. वहां मछली बनी थी. बस फिर क्या था, दोनों ने मछली खाना शुरू किया और देखते ही देखते 25 किलो मछली खा गए. टेबल पर उन्होंने मछली के कांटों और हड्डियों से पहाड़ बना दिया जिसे देखकर लोग दंग रह गए.
इंस्टाग्राम अकाउंट @sanjeevmoni01 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दो लड़के एक दावत में पहुंचकर मछली खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ लिखा है कि ये सहरसा का वीडियो है. लड़कों ने बैठे-बैठे 25 किलो मछली खा ली. उसके साथ ही हड्डियों और कांटों का पहाड़ बना दिया. सारा ढेर उन्होंने टेबल पर ही जमा कर लिया.
Leave a Comment