पार्क में चल रहा था सांपों का रोमांस, सब देखने लगे तमाशा, वीडियो रिकॉर्डिंग तक करने लगे लोग!

Last Updated:

आकाश गौतम द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दो सांप पार्क में रोमांस कर रहे हैं, जिसे लोग देख रहे हैं और रिकॉर्ड कर रहे हैं. इस वीडियो को 37 लाख व्यूज मिले हैं.

पार्क में चल रहा था सांपों का रोमांस, सब देखने लगे तमाशा!

सांपों का पार्क में रोमांस करते वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Instagram/akashgautam_288)

सांपों की जब भी बात आती है तो लोग डर जाते हैं, उनसे दूर भागने लगते हैं. पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में लोग लोग दो सांपों को रुक-रुककर देख रहे हैं और बिना डरे उनके पास खड़े हैं साथ ही उनकी रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में दो सांप एक पार्क में रोमांस कर रहे हैं. लोगों ने इस बीच बड़ी ही अजीब हरकत की और वहां खड़े होकर तमाशा देखने लगे. इस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

इंस्टाग्राम यूजर आकाश गौतम @akashgautam_288 ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दो सांप एक पार्क में घास के बीच रोमांस कर रहे हैं. सांपों के मिलन का जब सीजन होता है तो वो अकेली जगह खोजकर प्रजनन प्रक्रिया को अंजाम देते हैं. कहते हैं कि ऐसे समय पर उन्हें नहीं देखना चाहिए. ये मान्यता सच है या झूठ, ये तो लोग जानें, पर ये स्वभाविक बात है कि इस समय में किसी भी जीव के पास मौजूद होना चाहिए क्योंकि जीव शर्मीले होते हैं, वो डरकर भाग सकते हैं.

Related Content

मकान मालिक ने कागज पर लिखे नियम, बाथरूम के दरवाजे पर चिपकाए, पढ़कर किरायेदार का चकरा गया दिमाग!

Telangana POLYCET 2025 results declared; Over 80% qualify

दावत में पहुंचे लड़के, खा गए 25 किलो मछली, टेबल पर बना दिया हड्डियों का पहाड़, देखकर दंग रह गए लोग!

Leave a Comment