सास ने दामाद संग 22 साल किया रोमांस, बेटी ने पकड़ा, फिर ससुर ने बच्चों का करवाया DNA टेस्ट तो खुला ऐसा राज!

Last Updated:

महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसकी मां का 22 साल तक उसके पति के साथ अफेयर था. डीएनए टेस्ट से पता चला कि उसके छोटे भाई उसके पति के बच्चे हैं. इस खुलासे के बाद महिला ने तलाक की प्रक्रिया शुरू की.

सास ने दामाद संग 22 साल किया रोमांस, बेटी ने पकड़ा, फिर खुला बड़ा राज

महिला ने जब अपनी मां और पति को देखा तो उसके होश उड़ गए. (प्रतीकात्मक AI फोटो: Canva)

भारत में लोगों को रिश्तों की कद्र होती है, यहां श्रवण कुमार जैसे बेटे, राम-सीता जैसे देव तुल्य पति-पत्नी, लक्षमण जैसे देवर होते हैं जो अपने रिश्तों की मर्यादा को समझते हैं. पर विदेशों में लोग रिश्तों में इतनी गंदगी शामिल करते हैं कि सुनकर ही मन विचलित हो जाता है. एक महिला ने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर अपने उलझे हुए रिश्तों की कहानी सुनाई जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया. उसने बताया कि उसकी अपनी मां का अफेयर उसी के पति के साथ 22 सालों तक चला. उसने खुद दोनों को एक दिन बेडरूम में रंगे हाथ पकड़ा. इस घटना का पता जब बेटी के पिता, यानी दामाद के ससुर को चला तो उसने फौरन अपने छोटे बच्चों का डीएनए टेस्ट करवाया. तब ऐसा राज खुला, जिसे सुनकर पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है r/TrueOffMyChest. यूजर @blownupmarriage1 ने करीब 3 साल पहले एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने परिवार से जुड़ी विचलित करने वाली बातें बताई. वो 40 साल की थी. उसने बताया कि उसकी मां और पति का 22 सालों तक अफेयर चला. वो और उसका पति जब 15 साल के थे, तब से प्रेमी-प्रेमिका थे. 17 साल की उम्र में महिला प्रेग्नेंट हो गई थी, तब उसके माता-पिता ने दोनों को अपने ही घर में जगह दे दी. 18 साल की उम्र में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद पिता ने अपनी बेटी और दामाद को उनके घर के बगल वाला घर खरीदकर दे दिया, जहां दोनों साथ रहने लगे.

डीएनए टेस्ट से हैरान करने वाला राज पता चला. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

DNA टेस्ट से खुला बड़ा राज
महिला के कुल 6 भाई-बहन थे. वहीं उसके अपने 4 बच्चे थे और वो 7 महीने की प्रेग्नेंट थी. महिला ने बताया कि एक बार वो अपनी सहेलियों के साथ ट्रिप पर गई थी. पर ट्रिप से एक दिन पहले ही लौट आई. जैसे ही वो अपने बेडरूम में गई, उसने अपनी मां और पति को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. ये देखकर उसके होश उड़ गए. उसने पति से पूछा कि दोनों का अफेयर कब से चल रहा है, तब पति ने बताया कि उनकी शादी से पहले से दोनों का अफेयर है. इससे महिला समझ गई कि मुमकिन है उसके दो छोटे जुड़वां भाई और आखिरी वाला भाई उसके पति की संतान हैं. महिला ने जब अपने पिता को ये बात बताई तो वो भी पूरी तरह टूट गए और छोटे भाइयों का DNA टेस्ट करवाने की मांग करने लगे. जब उनका डीएनए टेस्ट हुआ, तो उससे पता चला कि जुड़ावां भाई, पति के ही बच्चे हैं. इसके बाद महिला ने अपने पूरे खानदान को इस घटना के बारे में बताया. पिता ने मां को घर से निकाल दिया, जो अपनी बहन के साथ जाकर रहने लगी और महिला का भी पति से तलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.

लोगों ने सोशल मीडिया पर किया महिला का सपोर्ट
महिला ने कई अन्य जानकारियां इस पोस्ट में दीं, जो काफी अजीबोगरीब हैं. उसका ये पोस्ट वायरल हुआ जिसे 29 हजार से ज्यादा लाइक मले और हजारों लोगों ने कमेंट किया. महिला ने पोस्ट में बताया कि उसकी मां पूरा इल्जाम उसके ऊपर डाल रही है और कह रही है कि उसने उसका घर तबाह कर दिया और इस घटना की वजह से उसकी नौकरी भी चली गई. इस वजह से लोगों ने महिला का साथ दिया और कहा कि वो कहीं से भी गलत नहीं है, उसकी मां और पति धोखेबाज थे और उसने सही कदम उठाया. ऐसी हैरान करने वाली खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें.

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

सास ने दामाद संग 22 साल किया रोमांस, बेटी ने पकड़ा, फिर खुला बड़ा राज

Related Content

PBKS vs DC, IPL 2025: Punjab’s top two chances at risk after eliminated DC chase down 207 in Jaipur — Action in Images

‘दुनिया का सबसे बदबूदार पक्षी’, अंदर से आती है गोबर जैसी गंध, 6 करोड़ साल पहले की दुनिया से है कनेक्शन!

Another monsoon of misery for 77 families in P&T Apartment complex

Leave a Comment