कपल ने खरीदा सपनों का घर, पहली बार जब देखी मकान की दीवारें, उड़ गए होश, होने लगा ठगा सा महसूस!

Last Updated:

एरिजोना में एक कपल ने नया घर खरीदा, लेकिन उसमें गंभीर टर्माइट इन्फेस्टेशन पाया. घर बेचने वाले ने दीमक हटाने का दावा किया था, पर कपल को दीमक और पाइप टूटने की समस्याओं का सामना करना पड़ा.

कपल ने खरीदा सपनों का घर, पहली बार जब देखी मकान की दावारें, उड़ गए होश!

कपल नए घर में शिफ्ट होकर बहुत खुश थे. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

हर इंसान एक घर बनाना चाहता है, पर उसे खरीदना इतना भी आसान नहीं होता. एक मध्यम वर्ग के व्यक्ति को अपने जीवनभर की कमाई को घर में लगाना पड़ता है, तब जाकर वो सपनों का घर खरीद पाता है. पर सोचिए कि आप अपने सपनों का घर खरीदें, और उसमें कोई कमी निकल आए तो कैसा लगेगा? बेशक आप परेशान हो जाएंगे और आपको खराब महसूस होगा. ऐसा ही एक कपल के साथ भी हुआ. उन्होंने एक घर खरीदा, पर जब पहली बार मकान को अंदर से देखने गए, तो दीवारों को देखकर उनके होश उड़ गए और वो लोग ठगा सा महसूस करने लगे.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक जोड़े ने सोचा था कि उन्होंने एरिजोना में “परफेक्ट हाउस” खरीदा है, लेकिन उन्हें पता चला कि उनके घर में गंभीर टर्माइट इन्फेस्टेशन है. दुख की बात ये है कि उन्हें घर की डील हो जाने के 3 दिन बाद ये बात पता चली. हैली एगुएरे ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने नया घर खरीदा, मगर जब वो पहली बार घर में गईं तो उन्हें टर्माइट ट्यूब नजर आए, यानी दीमकों द्वारा बनाए गए रास्ते दिखे.

घर में शिफ्ट होने के 3 दिन बाद ही उन्हें घर में दीमक नजर आए. (फोटो: TikTok/@haileyyy_annn)

घर में मिले दीमक
उन्होंने कहा कि ये देखने के बाद वो जीवन में कभी घर नहीं खरीदना चाहती हैं. वह और उनके पति, बफ़ेलो, न्यूयॉर्क से ग्रैंड कैन्यन स्टेट में शिफ्ट हुए थे. शुरुआत में उन्हें लगा कि उन्हें एक अच्छी डील मिल गई है. सब कुछ अच्छा चल रहा था और घर खरीदने की प्रक्रिया बहुत सहज थी, लेकिन जैसे ही वे घर की डील क्लोज करने के नजदीक पहुंच रहे ते, वैसे ही एजेंट ने उन्हें बताया कि घर में दीमक मिले हैं. घर बेचने वाले शख्स ने आश्वासन दिलाया कि पेस्ट कंट्रोल वालों की मदद से दीमकों पर पकड़ हासिल कर ली गई है और उन्हें भगाने में कामयाबी मिली है.

एक बाद खड़ी हुई दूसरी समस्या
इसके बाद जब घर का इंसपेक्शन हुआ तो सब कुछ साफ-सुथरा मिला. इस वजह से कपल ने घर खरीदना ठीक समझा. घर में मूव करने के 72 घंटे बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि वो दोनों निराश हो गए. उन्होंने पाया कि दीमक, पुराने स्थान पर फिलहाल मौजूद थे. महिला ने पेस्ट कंट्रोल कंपनी से सिचुएशन को हैंडल करने को कहा, मगर वो लोग उसे नहीं कर पाए. उन्हें समझ आ गया कि घर बेचने वाले व्यक्ति ने दीमकों को हटाने पर पूरी तरह ध्यान ही नहीं दिया. जब पेस्ट कंट्रोल वाले आए, तो उन्होंने दीमकों पर विजय तो हासिल कर ली, मगर उसके बाद भी उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके घर का पाइप टूट गया, जिससे घर में पानी भर गया. अब वो दूसरों को सलाह दे रही हैं कि घर लेने से पहले इन चीजों का ध्यान जरूर देना चाहिए.

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

कपल ने खरीदा सपनों का घर, पहली बार जब देखी मकान की दावारें, उड़ गए होश!

Related Content

हाई हील पहनकर सड़क पर जा रही थी महिला, तभी हो गई गड़बड़!

Muslim bodies urged to celebrate Prophet Mohammed’s 1500th birthday

पहली बार हाथ लगा ‘दैत्याकार’ चूहा, 2.5 फीट का साइज देख चौंके वैज्ञानिक, चाकू की धार से भी तेज हैं दांत!

Leave a Comment