Last Updated:
ब्रिटेन में काले पोस्ट बॉक्स डीकमिशन किए जाते हैं, यानी सेवाओं से मुक्त होते हैं. एक यूजर ने बताया कि काले रंग का मतलब है कि उनमें चिट्ठियां नहीं डालनी चाहिए.

पोस्ट बॉक्स काले रंग के क्यों होते हैं? (प्रतीकात्मक AI फोटो: Canva)
एक वक्त था जब पोस्ट बॉक्स का इस्तेमाल बढ़-चढ़कर लोग करते थे. पर जैसे-जैसे ईमेल, व्हॉट्सएप, सोशल मीडिया आदि आ गए, लोगों ने चिट्ठियां भेजना बंद कर दिया. पर आपको शहरों में आज भी पोस्ट बॉक्स लगे दिख जाएंगे. आपने हमेशा ही लाल रंग के पोस्ट बॉक्स देखे होंगे. पर क्या आप जानते हैं कुछ पोस्ट बॉक्स काले रंग के भी होते हैं? तो सवाल ये भी उठता है कि आखिर ये लाल वालों से अलग कैसे होते हैं? शायद ही किसी को सही वजह पता होगी. वजह बताने से पहले आपको बता दें कि ये पोस्ट बॉक्स आपको भारत में नहीं, बल्कि ब्रिटेन में देखने को मिलेंगे. हाल ही में एक शख्स को ब्रिटेन के ग्रामीण इलाके में ये पोस्ट बॉक्स दिखाई दे गए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म r/AskUK पर यूजर @netean ने फोटो शेयर की और लोगों से सवाल पूछा. ये फोटो एक काले रंग के पोस्ट बॉक्स की है. शख्स ने बताया कि वो नॉर्थ वेल्स के लैनफिड इलाके में था. ये एक ग्रामीण इलाका है और उसे एक खेत की दीवार में काले रंग का पोस्ट बॉक्स मिला. उसे नहीं पता था कि ये पोस्ट बॉक्स काला क्यों हैं, पर हैरानी ये थी कि वो वर्किंग कंडीशन में था, यानी उसमें चिट्ठी डाली जा रही थी. उसने खेत की मालकिन से भी पूछा, मगर उसने भी कहा कि उसे इसकी जानकारी नहीं है. इस वजह से शख्स ने फोटो को सोशल मीडिया पर डाला और लोगों से जानकारी मांगी.
Why is this working post box black?
byu/netean inAskUK
Leave a Comment