ट्रॉली बैग के दाम में बिक रहा ‘फोकट’ वाला झोला, जिसमें राशन लाते हैं देसी लोग, उसे हाथों हाथ ले रहे विदेशी!

Last Updated:

भारत में मुफ्त मिलने वाला किराना बैग अब अमेरिका के नॉर्डस्ट्रॉम स्टोर पर 48 डॉलर में बिक रहा है. जापानी ब्रांड प्यूबको ने इसे ‘इंडियन सूविनियर बैग’ का नाम दिया है. सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया है.

जिस थैले में लोग लाते हैं घर का राशन, उसे खरीद रहे अमेरिकी, चुका रहे इतना दाम!

भारत का किराने वाला झोला अमेरिकी ऑनलाइन शॉप पर 4 हजार रुपये में मिल रहा है. (फोटो: Twitter/@pitdesi)

भारत के मध्यम वर्ग या निम्न वर्ग के परिवारों में आपको एक बात कॉमन दिखाई देगी. घरों में एक जूट का झोला जरूर होगा जो आमतौर पर दुकानों से फोकट में मिल जाता है. इस झोले में लोग घर का राशन लाते हैं. देसी लोगों में ये बहुत पॉपुलर है. हालांकि, हमें इसकी उपयोगिता का अंदाजा नहीं है, इसी वजह से हमारे घरों में ये झोला यूं ही पड़ा रहता है. पर आपको आपको जानकर हैरानी होगी कि इस झोले को विदेशी लोग हाथों हाथ ले रहे हैं और अमेरिका में ये झोला एक ट्रॉली बैग की कीमत में मिल जा रहा है, जिसे हम लोग ट्रेन या फ्लाइट में लेकर सफर करते हैं.

भारत के हर घर में मिलने वाला किराना बैग, जो दुकानदार मुफ्त में दे देते हैं, अब अमेरिका के लग्जरी स्टोर नॉर्डस्ट्रॉम पर 48 डॉलर (लगभग 4,100 रुपये) में बिक रहा है! जापानी ब्रांड प्यूबको ने इसे ‘इंडियन सूविनियर बैग (Indian Souvenir Bag)’ का नाम देकर स्टाइलिश एक्सेसरी बनाया है. पर भारतीयों को यह देखकर हंसी आ रही है. एक्स पर वायरल स्क्रीनशॉट ने देसी नॉस्टैल्जिया जगा दिया है. यह मामला इस बात को साबित कर रहा है कि भारती की रोजमर्रा की चीजें विदेश में ‘खास’ बनकर बिक सकती हैं.

Related Content

Overnight heavy rains threw life out of gear in Kerala; IMD issues red alerts for five districts

महिला ने चोटी में लपेटा करैत सांप, वीडियो हुआ वायरल.

Nine families in Kerala’s Vilangad moved to safer location

Leave a Comment