Last Updated:
एक बहुत ही अनूठे वीडियो में एक पक्षी ने अजीब तरह से मछली का शिकार किया. पहले उसने सही समय का इंतजार किया और मछली को पास में लाने के लिए उसने ब्रेड का टुकड़ा पानी में डाला. जब मछली उसे खाने आई तो उसने फौरन ही उस…और पढ़ें

पक्षी ने बहुत ही असामान्य तरह की चालकी दिखाई और शिकार कर लिया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- पक्षी ने ब्रेड का इस्तेमाल कर मछली फंसाई.
- इसके लिए पक्षी ने ब्रेड को कछुए से भी बचाया
- लोगों ने पक्षी को स्मार्ट और सफल बताया.
पंछी बहुत ही छोटे और मासूम से दिखने वाले जानवर होते हैं. इनका आकार, सुंदरता और आदतें अक्सर हम इंसानों को हैरान करती हें. कई जानवर अपनी काबिलियतों और अपने हुनर से इतना हैरान कर देते हें कि वैज्ञानिक तक हैरत में पड़ जाते हैं कि आखिर इतना तेज दिमाग इतने छोटे से जानवर का कैसे हो सकता है. बहुत सारे जानवरों में कुदरत ने ऐसी तेज बुद्धि दी है कि वे अपने शिकार को चपलता से और तुरंत ही पकड़ लेते हैं और किसी भी हालत में बचने का अवसर नहीं देते हैं. पर क्या ऐसा करने के लिए कोई पक्षी इंसान के तरीके अपना सकता है? एक रोचक वीडियो में एक पक्षी बहुत ही मजेदार लेकिन चालाक तरीके से मछली पकड़ता दिख रहा है.
इंसान पंछी में फर्क
आमतौर पर जब पक्षी शिकार पकड़ते हैं तो वे केवल अपनी फुर्ती का इस्तेमाल करते दिखते हैं. इंसान को कुदरत ने वह फुर्ती नहीं दी है. लेकिन दिमाग बहुत तेज दिया है. ऐसे में वह मछली पकड़ने के लिए फुर्ती का नहीं बल्कि दिमाग का इस्तेमाल करता है. कभी जाल फेंक कर मछली पकड़ता है तो वह कभी मछली को भोजन का लालच देकर कांटे में फंसाता है.
चालाकी से एक मछली का शिकार
पर क्या आप ये मान सकते हैं कि पंछी भी ऐसा कर सकते हैं. वह भी ऐसी पंछी जो बहुत ही फुर्ती के साथ मछली पकड़े के काबिल हों. ऐसा लगता नहीं है. पर इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी यकीन किए बिना नहीं रह सकेगा. इसमें एक पंछी ने बहुत ही चालाकी से एक मछली का शिकार किया है. इसके लिए उसने एक ब्रेड़ का इस्तेमाल किया और मछली को लालच देकर फांसा.
Leave a Comment