भारत में जुगाड़ का अनोखा वीडियो, बिना छन्नी के चाय छानने का तरीका.

Last Updated:

एक वायरल वीडियो में एक मजदूर ने चाय छानने का बहुत ही अनूठा और अलग ही जुगाड़ पेश किया है. उसने आसपास की झाड़ियों की टहनियों और डंठलों से एक छन्नी बनाई और उसका उपयोग चाय छानने के लिए किया . लोगों को आपातकाल में ब…और पढ़ें

‘ये भारत है जुगाड़ी तो यहां...’, चाय छानने के लिए निकाली टेक्नोलॉजी!

चाय छानने की यह तकनीक आपात स्थिति के लिए काम की हो सकती है. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • शख्स ने झाड़ियों से बनाई छन्नी से चाय छानी.
  • वीडियो को 39 लाख व्यूज मिले हैं.
  • लोगों ने वीडियो पर टेक्नोलॉजी की तारीफ की.

भारत के बारे में  कहा जाता है कि यहां जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है. ऐसी ऐसी जुगाड़ लगाई जाती है जिसे देखकर दुनिया के बड़े बड़े वैज्ञानिक तक हैरान हो जाएं. यहां लोग ऐसे ऐसे उपाय निकालते देखे जाते हैं कि उनके उपाय के आगे बड़े बड़े साइंटिस्ट और टेक्नीशियन फेल हो जाएं. ये उपाय किसी जटिल समस्या का समाधान भी हो सकते हैं और किसी अटके काम को करने का बहुत ही आसान और सरल तरीका भी हो सकते हैं. एक वीडियो में छन्नी ना मिलने पर चाय छानने का बहुत ही रोचक उपाय निकाला गया है. लोगों को यह वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आया है.

बिना छन्नी या कपड़ा
वीडियो में हम एक मजदूर को चाय छानते देखते हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि वह किसी छन्नी या कपड़े के इस्तेमाल नहीं कर रहा है बल्कि जंगल के बीच में जैसे उसने ऐसा उपाय निकाला है जिसे देख कर दुनिया का बड़े से बड़ा तो क्या आम इंसान भी हैरत में पड़ जाए.  साउ है ऐसी जगह पर किसी भी तरह की सुविधा की उम्मीद नहीं की जा सकती होगी.

कैसे बनाई छन्नी
वीडियो मे हम देखत हैं कि शख्स ने झाड़ियों के पतली सूखी टहनी और उसके डंठलों  से ही चाय छान ली है.  शख्स चाय भी अपने लंच के डिब्बे के एक हिस्से में चाय छान रहा है. पर खास बात यही है कि चाय अच्छे से छन रही है और उसमें से चाय की पत्ती नीचे गिरती नहीं दिख रही है. यानी शख्स की बनाई छन्नी सही तरीके से काम कर रही है.

Related Content

कपल ने खरीदा सपनों का घर, पहली बार जब देखी मकान की दीवारें, उड़ गए होश, होने लगा ठगा सा महसूस!

CDS Gen. Chauhan conducts ‘strategic review’ at Army’s northern, western commands

Woman addicted to food and ate until sick now loses 6 stone depression binge eating – खाना देखते ही महिला हो जाती थी बेकाबू, भुक्खड़ों की तरह टूट पड़ती थी खाने

Leave a Comment