Last Updated:
स्विट्जरलैंड की एक महिला को एनर्जी ड्रिक इतना पसंद है कि उसने अपने शरीर पर ड्रिंक का बारकोड टैटू बनवा लिया.हैरानी की बात ये है कि हाथ पर बना ये रेड बुल नाम के ड्रिंक का टैटू सेल्फ-चेकआउट पर काम भी करता है. ड्यू…और पढ़ें

महिला को उम्मीद नहीं थी कि उसका टैटू काम कर जाएगा. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- महिला ने रेड बुल का बारकोड टैटू बनवाया
- टैटू सेल्फ-चेकआउट पर काम करता है
- टैटू पर 51 हज़ार रुपये खर्च किए
शरीर पर टैटू बनाने आज के कला के रूप में मशहूर हो चुका है. लोग अब तो अक्सर बहुत ही अनोखा टैटू बनवाने की फिराक में रहते है. कई बार तो कुछ टैटू इतने अजीब होते हैं कि केवल इसी बात के लिए मशहूर हो जाते हैं कि वे कितने अजीब हैं. एक महिला ने भी अपने फेवरेट एनर्जी ड्रिंक के लिए अपनी दीवानगी को टैटू के रूप में अनोखे तरीके से दिखाया है. उसने अपने शरीर पर मशहूर ड्रिंक रेड बुल के कैन का बारकोड टैटू बनवाय है. यह टैटू न सिर्फ़ अनोखा है, बल्कि बल्कि एक और खास वजह से वायरल हो गया है. यह सेल्फ-चेकआउट मशीन पर भी काम करता है.
एनर्जी ड्रिंक का ही टैटू
स्विट्जरलैंड की इस महिला का नाम ड्यू है. ड्यू ने बताया कि वह लंबे समय से बारकोड टैटू बनवाने के बारे में सोच रही थी. पहले उसने ब्रोकोली या कुछ मज़ेदार चीज़ का टैटू बनवाने का विचार किया. लेकिन बाद में उसने रेड बुल को चुना. उसने कहा, “मैंने ऊर्जा के बारे में सोचा और रेड बुल का टैटू बनवाने का फैसला किया.” इस टैटू में एक कीड़ा बारकोड को काटता हुआ दिखता है.
काम नहीं करते हैं ऐसे टैटू
रोचक बात ये है कि यह डिज़ाइन ड्यू की बहन के एक छोटे से चित्र पर आधारित है. ड्यू ने इस टैटू पर 600 डॉलर यानी करीब 51 हजार रुपये से ज़्यादा खर्च किए थे. इस तरह के टैटू के बारे में संभावना यही होती है कि ये काम नहीं करता है. खुद टैटू बनवाने वाले कलाकार ने ड्यू को चेतावनी दी थी कि बारकोड शायद काम न करे. लेकिन ड्यू ने इसे आज़माने का फैसला किया.
Leave a Comment