महिला ने चोटी में लपेटा करैत सांप, वीडियो हुआ वायरल.

Last Updated:

Woman Wraps Snake in braid: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ने अपनी चोटी में ज़हरीला करैत सांप लपेट रखा है. उसे सिर पर रेंगता देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

चोटी में लपेट लिया ज़हरीला करैत, बालों में रेंगता रहा, हिली तक नहीं महिला

महिला की चोटी में लिपटा सांप. (Credit- Instagram/kashikyatra)

हाइलाइट्स

  • महिला ने चोटी में ज़हरीला करैत सांप लपेटा.
  • वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ.
  • लोगों ने वीडियो पर किए दिलचस्प कमेंट.

सोशल मीडिया पर लोगों का अटेंशन पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कोई शादी-ब्याह में ही अजीबोगरीब वीडियो बना लेता है, तो कोई जंगली जानवरों के वीडियो डालता है. कुछ लोग कॉमेडी वीडियो के ज़रिये भी लोगों का मनोरंजन करते हैं लेकिन इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी चोटी में सांप लपेटे हुए दिखा रही है.

वीडियो काफी चौंकाने वाला है. इसमें महिला ने अपनी चोटी में ज़हरीला करैत सांप लपेट रखा है. उसे सिर पर रेंगता देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. आपने सांपों से लोगों को खेलते हुए देखा होगा लेकिन ये महिला सिर पर इसे जगह दे रही है. दिलचस्प तो ये है कि सांप उसे कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा रहा है.

चोटी में लिपटा दिखा सांप

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने लंबी चोटी बना रखी है. इसी चोटी के बीच से एक करैत सांप दिखाई दे रहा है. वो महिला के बालों में लिपटा हुआ है. धीरे-धीरे वो सरक भी रहा है लेकिन महिला को इससे कोई असर नहीं हो रहा है. सिर्फ सांप ही रेंग रहा है लेकिन लड़की का इस पर कोई असर नहीं हो रहा है, मानो उसे इसकी आदत हो.

Related Content

Watch: Multi-party delegation | What are the consequences?

बुंदेलखंड में फेमस है ट्री मैन, 80 साल की उम्र में लगाए 3.5 लाख पौधे, बच्चों की तरह करते हैं परवरिश

Heavy rains lash parts of Kodagu and Mysuru region, normal life thrown out of gear

Leave a Comment