विदेशी ने पूछा सबसे गंदा देश, जब लिया गया भारत का नाम, उसने दिखाई हमारे देश की चौंकाने वाली तस्वीरें!

Last Updated:

भारत विविधताओं का देश है, जहां हर रंग की संस्कृति मिलती है. एक वायरल वीडियो में विदेशी शख्स ने भारत को दुनिया का सबसे गंदा देश बताने वालों को भारत की सुंदरता दिखाकर चुप कराया है. लोगों ने भी शख्स की तारीफ के सा…और पढ़ें

विदेशी ने पूछा सबसे गंदा देश, लिया भारत का नाम तो दिखाई चौंकाने वाली तस्वीरें

वीडियो में शख्स ने लोगों की गलतफहमी दूर की. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • विदेशी ने भारत की सुंदरता दिखाकर आलोचकों को चुप कराया
  • वीडियो में हैदराबाद की शानदार इमारतें और नजारे दिखाए गए
  • लोगो ने भी वीडियो पर अपनी अपनी राय दी

कहते हैं भारत विविधताओं का देश है. यहां हर रंग की संस्कृति मिलती है. यहां अमीरों के लिए महंगे से महंगे रेस्टोरेंट भी हैं तो कई जगह भोजन के लिए संघर्ष करते लोग भी हैं. कई जगह ताजमहल और चौंकाने वाली सफाई वाले मॉल भी हैं तो साफ सफाई को मोहताज कुछ जगहें भी हैं. पर इस सब से यह मान लिया जाय कि भारत दुनिया का सबसे गंदा देश है? एक वायरल वीडियो में ऐसे एक अजीब से सवाल और उसके जवाब ने धूम मचा रखी है. इसमें एक विदेशी शख्स लोगों से पूछ रहा है कि दुनिया का सबसे गंदा देश कौन सा है?,  लेकिन इसके बाद जो उसने भारत दिखाया है, लोग उसके कायल हो गए हैं.

दुनिया का सबसे गंदा देश?
वीडियो में हम एक विदेशी को विदेश के ही किसी शहर में एक सवाल पूछते देखते हैं. वह लोगों से पूछता है कि दुनिया का सबसे गंदा देश कौन सा है. फिर कुछ लोग हमें इंडिया का नाम लेते दिखाई देते हैं. साफ लग रहा है, लेकिन इसमें लोगों ने केवल भारत का ही नाम नहीं लिया होगा. लेकिन वीडियो बनाने वाले ने उन्हीं लोगों पर फोकस किया है जिन्होंने भारत का नाम लिया है.

शहर के शानदार नजारे
इसके बाद हमें एक देश की सुंदर इमारतों की क्लिप्स दिखाई देती हैं जिसमें बहुत ही शानदार इमारतें और शहर के हिस्से दिखाई देते हैं. इसमें ऊंची सुंदर इमारतों के अलावा सुंदर मूर्ति, इमारतों के बाहर का सुंदर बगीचे जैसा सजाया गया लॉन्ज, पुल, ऐतिहासिक इमारत, रात को शहर की लाइट्स का ऊंचाई से नजारा आदि दिखाए जाते हैं.

Related Content

शादी में ढोल वाले ने नेग लेने का अपनाया नया तरीका, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सभी को हैरत में डाला!

India, Maldives to review implementation of economic, maritime security partnership

भारत में जुगाड़ का अनोखा वीडियो, बिना छन्नी के चाय छानने का तरीका.

Leave a Comment