Last Updated:
एक बेटी ने सोशल मीडिया पर अपनी बीमार मां से नाराजगी जताई क्योंकि मां उसकी शादी को अपनी बीमारी का जश्न बना रही है. यूजर्स ने बेटी का समर्थन किया.

बेटी ने अपनी मां और अपनी शादी से जुड़ा एक पोस्ट लिखा है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
रिश्ते बड़े ही जटिल और उलझे हुए होते हैं. आपको पहली बार में देखकर वो जितने आसान लगेंगे, अंदर ही अंदर उतने ही मुश्किल होते हैं. ऐसे में रिश्तों में फंसे दो लोगों में कौन सही है और कौन गलत, इसका फैसला एक झटके में नहीं किया जा सकता. एक बेटी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मां से जुड़ा एक पोस्ट लिखा और बताया कि वो अपनी बीमार मां से किस बात से नाराज है. उसकी बातें सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स दो धड़ों में बंट गए और वो तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि इस रिश्ते में मौजूद मां और बेटी में से किसे सही ठहराया जाए और किसे गलत. ये पूरा मामला बेटी की शादी से जुड़ा है, जिसे बेटी अपनी शादी कम और मां के अंतिम संस्कार की पार्टी ज्यादा समझ रही है!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/weddingdrama पर करीब 2 हफ्ते पहले यूजर @Fun_Cartographer4257 ने एक बेहद लंबा पोस्ट लिखा जो उसकी शादी, मां की बीमारी और मां द्वारा की जा रही एक हरकत के बारे में है जिससे बेटी बुरा महसूस कर रही है. चूंकि मां बीमार है, इस वजह से बेटी इस धर्म संकट में है कि उसे नाराज होना चाहिए या नहीं. उसने पोस्ट लिखकर लोगों से सलाह मांगी और पूछा कि क्या वो सही सोच रही है या नहीं. लड़की ने बताया कि वो माता-पिता की अकेली संतान है. इसी साल उसकी शादी होनी है. 2023 में उसकी सगाई हो गई थी. वो और उसका मंगेतर काफी कम उम्र से दोस्त हैं और सालों से डेटिंग कर रहे हैं. इस वजह से वो उससे शादी कर के बहुत खुश है.
My Mom is treating my wedding like her funeral.
byu/Fun_Cartographer4257 inweddingdrama
Leave a Comment