Last Updated:
एक अनोखे वीडियो में एक शादी की बारात में ढोल वाला स्मार्ट फोन से नेग लेता दिखा. मजेदार बात ये रही कि बाराती ने भी कोड स्कैन किया, दूल्हे की नजर उतार कर पेमेंट कर रस्म को पूरी तरह से अंजाम दिया. लोगों को यह अंदा…और पढ़ें

लोगों को इस बात से भी हैरानी हुई कि ढोल वाले के पास स्मार्टफोन था. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- ढोल वाले ने क्यूआर कोड से नेग लिया
- शादी में बाराती ने फोन से पेमेंट किया
- लोगों को यह अंदाज बहुत पसंद आया
एक समय था जब मोबाइल और उसके जरिए पैसों का भुगतान करना केवल पैसे वाले लोग ही करते थे. धीरे धीरे इसका इस्तेमाल मध्यम वर्ग के लोगों में शुरू हो गया. लेकिन कोविड महामारी में लगे लॉकडाउन के बाद से यूपीएआई का इस्तेमाल इतना आम हुआ कि गरीब भी इसका इस्तेमाल करने लगे है. आज आटो वाले और यहां तक कि सब्जी वाले भी क्यूआर कोड रखत हैं और खुल्ले के झंझट से बचने के लिए क्यूआर कोड से ही पेमेंट करवाते हैं. लेकिन अब भी हर गरीब यह सुविधा नहीं लेता है. एक वायरल वीडियो में ढोल बजाने वाले ने ऐसी ही तकनीक का इस्तेमाल कर सभी को चौंका दिया है.
क्यूआर कोड का इस्तेमाल
अभी भी हर जगह क्यूआर कोड का इस्तेमाल व्यापक नहीं हुआ है. गरीब लोग भी क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर लें. लेकिन जरूरी नहीं उनके पास स्मार्ट फोन होगा. केवल आटो वाले ही आज कर राइड सर्विस ऐप रखने के कारण स्मार्टफोन रखने लगे हैं. शादी ब्याह में ढोल और बाजे वाले लोग गरीब ही समझे जाते हैं, जो स्मार्ट फोन शायद ही रख पाते हैं. लेकिन इस वायरल वीडियो में ढोल वाला एक हाथ से ढोल बजा रहा है और दूसरे हाथ से स्मार्ट फोन का क्यूआरकोड दिखा रहा है.
स्मार्टपोन पर पेमेंट
बेशक कोविड काल के बाद से देश में कैशलेस इकोनोमी तेजी से बढ़ी है. पर शादी में इस तरह से कैशलैस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल चौंका रहना है. वीडियो में हम देखते हैं कि शादी के मौके पर ढोल बज रहे हैं, लोग नाच रहे हैं और उनके चारों ओर कुछ लोग ढोल बजा रहे हैं. इस बीच एक ढोल वाले जेब से स्मार्ट फोन निकाल कर उसका क्यूआर कोड दिखाता नजर आता है जिससे नाचने वाले लोग उसे नेग दे सकें.
Leave a Comment