Last Updated:
रेगिस्तान में एक शख्स ने प्यासे ऊंट को पानी पिलाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर शेयर इस वीडियो को 26 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

शख्स ने ऊंट की मदद की और उसे पानी पिलाया, हालांकि, यूजर्स का कहना है कि ऊंट इतनी जल्दी प्यासे नहीं होते, मुमकिन है कि उसकी तबीयत खराब हो. (फोटो: Twitter/AMAZlNGNATURE)
वक्त के साथ भले इस दुनिया से इंसानियत खत्म होती जा रही हो, पर सच तो ये है कि आज भी हमारे समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो इंसानियत की मिसाल हैं. वो सिर्फ साथी इंसानों की नहीं, बल्कि जीव-जंतुओं और प्रकृति की भी चिंता करते हैं और वक्त आने पर उनकी देखभाल या मदद करने से नहीं चूकते. ऐसा ही एक शख्स ने भी किया, जिसने रेगिस्तान में एक ऊंट को निढाल देखा, प्यास से तड़पते देखा तो उसे दया आ गई. वो उस ऊंट के पास गया और दिल जीतने वाला काम किया. दरअसल, उसने ऊंट को अपनी पानी की बोतल से पानी पिलाया.
ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE अक्सर प्रकृति और जानवरों से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक ऊंट रेगिस्तान में सड़क के किनारे बैठा हुआ है. वो बेहाल दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसके अंदर जान ही नहीं बची है. जाहिर है कि इतनी गर्मी में भूखे-प्यासे किसी भी जीव की ऐसी हालत हो जाएगी. हालांकि, ऊंट अपनी पीट के हंप में पानी स्टोर कर लेते हैं और लंबे वक्त तक बिना पानी पिए रह सकते हैं.
Truck driver provides water to thirsty camel in the middle of desert. pic.twitter.com/kprMYS4qYf
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) May 26, 2025
Leave a Comment