मॉल के आउटलेट में मिल रही थी बासमती चावल के बोरे से बनी जैकेट, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके भी होश!

Last Updated:

एक वायरल वीडियो में बासमती चावल के बोरे से बनी जैकेट दिखी. फैशन की दुनिया के लिए ये भले ही कोई डिजाइन हो, लेकिन् आम लोगों को तो इसने हैरान किया है. वहीं इसकी कीमत और भी चौंका देने वाली है. इसकी कीमत 2000 डॉलर य…और पढ़ें

मॉल में मिल रही थी बासमती चावल के बोरे से बनी जैकेट, कीमत उड़ी  देगी आपके होश!

लोगों को यह फैशन का प्रयोग बहुत ही अजीब सा लगा. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • बासमती चावल के बोरे से बनी जैकेट वायरल हुई
  • डिजाइन पर लोगों ने बहुत हैरानी जताई है
  • जैकेट की कीमत 2000 डॉलर यानी 1.70 लाख रुपये है.

लोग केवल सोशल मीड़िया पर ही अनोखे प्रयोग नहीं करते हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी अनूठे  प्रयोग करते है. ऐसे में अगर सोशल मीडिया के साथ फैशन भी जुड़ जाए तो क्या कहने हों?  फैशन में जिस तरह के प्रयोग होते रहते हैं, वह भी उसी तरह से हैरान करता है. जैसा कि सोशल मीडिया में लोग अपनी रील वायरल करने के लिए वीडियो बनाते हैं. फैशन के कई प्रयोग देख कर यह ताज्जुब होता है कि आखिर ऐसी डिजाइन के कपड़े पहनने की हिम्मत भी कौन करेगा? एक वायरल वीडियो में एक अजीब सा फैशन प्रयोग दिख रहा है जिसमें जूट के थैले के जैकेट एक दुकान या मॉल में लगे हैं.

क्या आप बोरे के कपड़े पहेनेंगे?
फैशन की दुनिया में प्रयोग बहुत ही अनूठे होते हैं पर जो मॉल्स और फैशन आउटलेट्स में भी कपड़े देखने को मिलते हैं, वह बहुत ही ज्यादा असामान्य नहीं होते जिन्हें लोग खरीद ना सकें. लेकिन,अगर आम बोलचाल की भाषा में पूछा जाए तो, क्या लोग बोरे के कपड़े पहनना पसंद करेंगे? क्या आप ऐसे कपड़े पहनना पसंद करेंगे जो उन झोले से मिलते जुलते हैं जिन पर किसी स्थानीय उत्पाद की विज्ञापन हो?

बासमती चावल के बोरे की जैकेट
जी हां वीडियो में जो जैकेट दिख रही है, वह भी ऐसी ही दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि वह किसी ऐसे ही थेले को काट कर बनाई गई है, जिस पर विज्ञापन छपा था. जैकेट पर रॉयल लिखा था और यह एक बासमती चावल के बोरे से बनाया गया था. वीडियो में हमें एक लड़की दिखती है जो कि एक आउटलेट में हैंगर्स में लटके ऐसे जैकेट्स में से एक निकाल कर वहीं ट्राय करती दिखती है.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment