Last Updated:
शादी की आदर्श उम्र पर बहस के बीच एक स्टूडेंट ने मजेदार जवाब दिया है. उसने बायोलॉजी, समाजशास्त्र, कानून, संस्कृति, अर्थशास्त्र और वफादारी के आधार पर अलग-अलग उम्र बताई. उसके जवाब में तर्क और हास्य दोनों का पुट था…और पढ़ें

स्टूडेंट ने शादी की उम्र अलग-अलग लिहाज से बताई जिससे जवाब मजेदार बन गया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- स्टूडेंट ने शादी की आदर्श उम्र पर मजेदार जवाब दिया
- टीचर ने तार्किक जवाब के बावजूद स्टूडेंट को शून्य अंक दिए
- जवाब में स्टूडेंट ने कई लिहाज से तर्क सहित उम्र बताई
शादी के लिए आदर्श उम्र क्या होनी चाहिए. यह एक बहस का विषय है. पिछले कई दशकों से भारत में यह उम्र पुरुषों के लिए 21 साल और महिलाओं के लिए 18 साल है. कुछ साल पहले भारत सरकार ने इसे महिलाओं के लिए 21 साल करने पर विचार शुरू किया था. लेकिन फिलहाल भारत में कानून सही उम्र बताई जाता है. पर क्या ये हर लिहाज से सही उम्र है? यह सवाल आप भी शायद पूछें, जब एक स्टूडेंट का जवाब आप पढेंगे. सवाल था, शादी के लिए आदर्श उम्र क्या है? लेकिन स्टूडेंट ने जो मज़ेदार जवाब दिया है वह टीचर के साथ हर किसी को हैरान कर सोचने पर मजबूर कर देगा.
स्टूडेंट को नहीं मिले नबंर
सोशल मीडिया पर स्टूडेंट की कापी के पेज को शेयर किया गया है. इसमें पांच नबंर के सवाल पर स्टूडेंट ने जो जवाब दिया है बहुत ही मजेदार तरीके से दिया है. उसने शादी की एक उम्र ना बता कर अलग-अलग उम्र बताई हैं. जवाब इतने जोरदार तरीके से दिया गया है कि वैसे तो इसे तार्किक तौर पर खारिज नहीं किया जा सकता है. लेकिन फिर भी टीचर ने इसे 5 में से शून्य ही दिए हैं.
एक नहीं बहुत से जवाब दिए
सवाल में स्टूडेंट से एक ही जवाब की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन मजेदार बात ये है कि आप सवाल देख कर शायद ही समझ पाएं की टीचर के लिहाज से सही जवाब क्या होगा. क्योंकि बायोलॉजी के हिसाब से जवाब अलग होगा लेकिन समाजशास्त्र या भूगोल के लिहाज से जवाब वही होगा जो भारत के कानून में निर्धारित किया गया है.
Leave a Comment