Last Updated:
एक फूड क्रिटिक कार्मी सेलिटो ने कैलिफोर्निया के एरेव्हॉन मार्केट में बर्फ के साथ पानी खरीदा. इसकी कुल कीमत 7 हजार रुपये थी. इसमें पानी की कीमत 3 हजार और बर्फ की 4 हजार रुपये थी. सोशल मीडिया बहुत से लोगों ने पान…और पढ़ें

जो पानी खरीदा गया था वह कोई खास तरह का पानी नहीं बताया गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
हाइलाइट्स
- कार्मी सेलिटो ने 7 हजार रुपये का पानी और बर्फ खरीदा
- पानी की कीमत 3 हजार और बर्फ की कीमत 4 हजार रुपये थी
- सोशल मीडिया पर लोगों ने पानी की कीमत पर हैरानी जताई
कई लोग कहते हैं कि दुनिया में पीने के पानी की इतनी कमी हो जाएगी की अगला विश्वयुद्ध शायद पानी के ही लिए लड़ा जाएगा. दुनिया के कई इलाकों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. कई जगह ऐसी हैं जहां पानी तो है, लेकिन वह पीने लायक नहीं है, पर बहुत से लोग ऐसे गंदे, असुरक्षित पानी पीने के लिए मजबूर हैं. वहीं कई जगह पानी बहुत महंगा है. पर कुछ पानी अलग तरह के होते हैं. मिनिरल वाटर इनमें से एक हैं. ऐसे पानी कीमती और महंगे होते हैं. पर आखिर पानी कितना कीमती हो सकता है? एक शख्स ने दुनिया के महंगे सुपरमार्केट से पानी खरीदा जिसकी कीमत सुन कर वह तो हैरान हुआ ही, लोग भी दंग रह गए. उसे बर्फ के साथ यह पानी करीब 7 हजार रुपये का पड़ा!
लोगों से शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
कैलिफोर्निया का एरेव्हॉन मार्केट दुनिया के सबसे महंगे सुपरमार्केट में से एक है. वहां फूड क्रिटिक कार्मी सेलिटो ने पानी और बर्फ एक साथ खरीदा और उसकी समीक्षा की. उन्होंने अपने टिकटॉक पर लगभग 10 लाख फॉलोअर्स को यह अनुभव बताया. कार्मी के मुताबिक उन्होंने एरेव्हॉन का 60 पाउंड का पानी आजमाया. भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 7 हजार रुपये की है.
कई तरह के होते हैं पानी
यह कोई हैरानी की बात नहीं कि दुनिया में कई तरह के खास पानी होते हैं, जो मिनिरल वाटर के अलावा भी होते हैं और वे बहुत महंगे होते हैं. ऐसे पानी में अल्कलाइन वाटर, ब्लैक वाटर आदि आते हैं. इनके कुछ ब्रांड्स की कीमत हजारों में चली जाती है. पर जिस पानी की बात कार्मी कर रहे हैं, वह सामान्य पानी ही है. क्योंकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि वह कौन सा पानी है!
दुनिया में कई तरह के पानी आते हैं जिनमें कुछ बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
क्या थी पानी और बर्फ की कीमत?
कार्मी ने सिर्फ इतना बताया कि बर्फ 35 पाउंड की है. पानी 25 पाउंड का है. बर्फ के टुकड़े बहुत बड़े थे. वे बेसबॉल जितने बड़े थे. कार्मी को इस पर भी बहुत हैरानी हुई. इस तरह से उन्हें बर्फ की कीमत 4 हजार रुपये की और केवल पानी की कीमत 3 हजार रुपये की पड़ी.
कैसा लगा पानी?
इसे पीने के बाद कार्मी ने बताया कि यह काफी कुछ टैप वाटर यानी नल के पानी की तरह लगता है. बता दें कि दुनिया के कई इलाकों में नल का पानी पीने के पानी की तरह इस्तेमाल होता है. उन्हें लगा कि यह महंगा. उनके दोस्तों ने भी जब उस पानी को चखा तो उन्हें अच्छा लगा.
यह भी पढ़ें: ‘जवानी में कैसी होंगी?’ मेहंदी समारोह में दादी ने एश्वर्या राय के गाने पर धांसू डांस कर मचाया धमाल!
क्या कहा लोगों ने
कार्मी के विश्लेने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. मिरर के मुताबिक कई लोगों ने कमेंट में एरेव्हॉन के साथ कीमत पर भी अपनी अपनी राय दी है. एक यूजर ने इसे पैसे की बर्बादी कहा, तो कई लोगों ने पानी की ऐसी कीमत पर हैरानी भी जताई. कुछ लोगों को बढ़ी कीमत पूरी तरह से गलत भी लगी. वहीं कुछ लोगों को यह केवल ब्रांड की कीमत लगी.
एरेव्हॉन मार्केट कैलिफोर्निया में मशहूर सेलिब्रिटी स्पॉट है. वहां हाई क्वालिटी की खाने की चीज़ें मिलती हैं. ब्रिटेन में मार्क्स एंड स्पेंसर या वेटरोज़ की तरह, अमेरिका में एरेव्हॉन लग्जरी किराना स्टोर है, जहां लोग महंगे और खास सामान खरीदते हैं.

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें
As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें
Leave a Comment