Last Updated:
जेनरेटिव एआई तकनीक से बने फर्जी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में @PlacesMagi15559 पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में नदी में विशाल एनाकोंडा तैरते दिख रहे हैं, जो असल में AI से बना है.

हेलीकॉप्टर से दिखा खतरनाक नजारा. (फोटो: Twitter/official_Sheye)
जब से जेनरेटिव एआई की तकनीक ने दुनिया में दस्तक दी है, तब से ही सोशल मीडिया पर AI से बने फर्जी वीडियोज की बाढ़ आ गई है. हालांकि, ये वीडियोज इतने वास्तविक लगते हैं कि उन्हें देखकर असली और नकली का फर्क कर पाना मुश्किल होता है. अब इसी वीडियो को ले लीजिए, जिसकी हम यहां चर्चा करने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक नदी में दर्जनों विशाल एनाकोंडा तैरते नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर आपको लगेगा जैसे ये अजगरों का पिकनिक स्पॉट है. पर असल में ये एक AI वीडियो है. भले ये सच नहीं है, मगर इसे देखकर आपको डर लग जाएगा.
ट्विटर अकाउंट @PlacesMagi15559 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हेलीकॉप्टर किसी नदी के ऊपर उड़ता नजर आ रहा है. उसमें बैठे लोग नीचे देख रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि नदी में दर्जनों विशाल एनाकोंडा को 50-100 फीट के करीब लंबे हैं, पानी में तैरते नजर आ रहे हैं. ये इतने ढेर सारे हैं कि उन्हें देखकर आपको लगेगा जैसे ये इन अजगरों का पिकनिट स्पॉट है, वो बड़े मजे से उसमें तैर रहे हैं और एक ओर से दूसरी ओर जा रहे हैं.
Helicopter view of anaconda river,.
A scary view..
Nothing comes out alive here. pic.twitter.com/ObKfR1Untk— SÈYE (@official_Sheye) May 14, 2025
Leave a Comment