होशियार बन रहा था छात्र, मन की करवाने की थी चाह, टीचर ने ऐसा दिया जवाब, धरी रह गई स्मार्टनेस!

Last Updated:

स्कूल में बच्चों की शरारत और टीचर्स की होशियारी का मजेदार किस्सा वायरल हुआ है. इसमें एक स्टूडेंट ने टीचर से पूछा है कि वह जानना चाहता है कि वह पास हुआ है क्या. इसमें उसे केवल हां के ही दो विकल्प छोड़े थे. पर टी…और पढ़ें

होशियार बन रहा था छात्र, टीचर ने ऐसा दिया जवाब, धरी रह गई स्मार्टनेस!

टीचर के जवाब से स्टूडेंट की पोल खुल कर रह गई थी. (तस्वीर: Instagram video grab)

स्कूल की एक अलग ही मजेदार दुनिया है. इसमें बच्चों की शरारत कई बार बहुत ही मजेदार हालात बना देती हैं. कई बार बच्चे मास्टरजी को अपने दिमाग से चक्कर में डाल देते हैं तो कई बार मास्टर भी उनकी एक भी होशियारी चलने नहीं देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि बच्चे बाज़ आ जाएं. देखने में यही आता है कि बच्चे शरारत और होशयारी दिखते ही रहते हैं. वहीं अनुभवती टीचर के चकमा देना बच्चों के लिए मुश्किल या नामुमकिन तक हो जाता है.  एक वायरल रील में ऐसी ही मिसाल देखने को मिल रही है. इसमें एक बच्चे ने टीचर से सवाल पूछा कि वह पास हो हुआ है या नहीं. उसने  पूरी कोशिश की थी कि टीचर ना में उत्तर नहीं दे पाए, लेकिन टीचर भी आखिर टीचर ही निकला.

स्टूडेंट की गुजारिश
टीचर स्टूडेंट की बीच की इस नोकझोक की पोस्ट वायरल हो गयी है. आमतौर पर देखा जाता है कि परीक्षा की कॉपी में  या फिर टेस्ट की कॉपी में बच्चे अजीब से गुजारिश लिख देते हैं.  कभी बच्चों को लिखा मजेदार किस्सा बन जाता है तो कभी टीचर का जवाब पूरे किस्से को बहुत ही ज्यादा फनी बना देता है. इस बार स्टूडेंट ने टीचर से सिर्फ इतना पूछा था कि वह पास हुआ है या नहीं.

केवल दो ही विकल्प
स्टूडेंट के इस सवाल में एक होशियारी थी. उसने टीचर के लिए केवल दो ही विकल्प लिख छोड़े थे “यस” और “डेफिनेटली यस”, यानी कि “हां” और “बेशक हां”.  उसने अपनी गुजारिश अंग्रेजी में लिख कर यही पूछा था कि वह जानना चाहता है कि वह पास हुआ है या नहीं. कृपया सही जवाब पर गोला लगा दें.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment