Greater Noida : अंपायर का निकला ‘कचूमर’…खिलाड़ियों ने पीटा, टूट पड़ी पूरी टीम, जानें पूरा माजरा

Last Updated:

Greater Noida News : बात-बात मे मामला बिगड़ गया. आरोपी हमला करने के बाद भाग गए. घायल अंपायर को उसके घर वाले अस्पताल लेकर गए, जहां उसे भर्ती कर लिया गया. पुलिस बोली- शिकायत मिली तो..

X

यूपी

यूपी के इस जिले में क्रिकेट में छक्का-चौका का बड़ा विवाद:अंपायर की जमकर हो गई कु

हाइलाइट्स

  • ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर पर हमला.
  • आरोपी फरार, अंपायर अस्पताल में भर्ती.
  • पुलिस ने शिकायत मिलने से इनकार किया.

ग्रेटर नोएडा. देश में क्रिकेट के मुकाबले गली-गली खेले जाते हैं. कभी इन गलियों से कोई सितारा उभरकर सामने आता है तो कभी आपस में होने वाली झड़प. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में खेल-खेल में कुछ ऐसा हुआ कि मामला थाना-पुलिस तक पहुंच गया. यहां क्रिकेट खेलते समय छक्के-चौके से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. दो टीमें आपस में क्रिकेट खेल रही थी. इस दौरान एक शॉट पड़ा, जो बाउंड्री के बाहर चला गया, लेकिन अंपायर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. इसका विरोध करते हुए एक टीम ने अंपायर पर टूट पड़ी.

जानें पूरा केस

पूरा मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर बंगार गांव का है. जहां पर गांव में क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर पर हमला हो गया. दो टीमों के बीच मैच चल रहा था. जय किशन नाम का युवक मैच में अंपायरिंग कर रहा था. मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने छक्का लगाया. विरोधी टीम ने उसे चौका बताया. इस पर विवाद शुरू हो गया. इस विवाद पर अंपायर ने कोई निर्णय नहीं दिया. इससे नाराज होकर छक्का लगाने वाली टीम के खिलाड़ियों ने अंपायर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में अंपायर की आंख बाल-बाल बची.

पीटकर फरार

आरोपी हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए. परिजन घायल अंपायर को अस्पताल लेकर गए. सोमवार को दनकौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल घायल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. पुलिस की तरफ से शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि इस मामले में दनकौर कोतवाली प्रभारी ने बताया अभी तक इस मामले की शिकायत हमें नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-
रामपुर CO ऑफिस में हड़कंप, देखते ही कांपी पुलिस, सिंटू से मांगी मदद तब आई सांस में सांस

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

Greater Noida : अंपायर का निकला ‘कचूमर’…खिलाड़ियों ने पीटा, टूट पड़ी टीम

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment