Viral Video: ‘दीदी’ ने दातों से रोका चलता हुआ पंखा, लोगों ने पूछा- वाकई टेलैंट है या एडिटिंग का कमाल?

Last Updated:

एक वीडियो में एक महिला ने चलता हुआ पंखा दातों से रोक कर दिखा रही है. वीडियो में इसे टेलैंट बताया जा रहा है. बहुत से लोगों ने इस पर शक जाहिर करते हुए पूछा कि कहीं ये एडिटिंग या एआई का कमाल तो नहीं है. इसके बावजू…और पढ़ें

Viral Video: ‘दीदी’ ने दातों से रोका चलता हुआ पंखा, वाकई टेलैंट है या एडिटिंग?

महिला ने पंखे को दांत से रोका था, लेकिन वीडियो में एक जगह एडिटिंग जैसा कुछ लग रहा है. (तस्वीर: Instagram video grab)

लोगों में कई तरह के हुनर होते हैं. वहीं उनसे से कुछ असामान्य होते हैं. इस तरह के टेलैंट को दुनिया के सामने लाना भी जरूरी होता है. इससे ऐसे हुनर की कद्र हो सके और दुनिया में ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को पहचान मिल सके. आज के जमाने में यह आसान है क्योंकि आज इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ऐसे कई मंच हैं जिनसे उन्हें और उनके हुनर को पहचान मिल सके. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो शेयर किए जाते हैं जिनमें बताने की कोशिश की जाती है कि किसी शख्स केपास कितना असामान्य टेलैंट है. पर एक वीडियो में एक ‘दीदी’ ने दांतों से ही तेज चलता पंखा रोक कर दिखा दिया है. और वह वीडियो वायरल भी हो गया है.

आखिर क्या है ये टेलैंट?
वीडियो पर लिखा है, टेलैंटेड, मोर टेलैंटेड, मोस्ट टेलैंटेड लिखा है. इसमें एक महिला तेज़ी से चलते पंखे के बहुत ही पास खड़ी है और उसका मुंह पंखे की पत्तियों के बिलकुल पास ही है. अचानक वह दातों से चलते पंखे की एक पत्ती या पंखुड़ी को पकड़ कर पंखे को रोक देती है. इसके बाद वह पंखा छोड़ देती है और फिर धीरे धीरे पंखा चलने लगता है.

बहुत ही खतरे और जोखिम का काम है ये
वीडियो पर यह भी लिखा है, “फिर आती है ये वाली दीदी!” इसमें कोई संदेह नहीं कि यह बहुत ही असामान्य और अलग हटकर टेलैंट है. ऐसा करना कम खतरनाक भी नहीं है. हम वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. हो सकता है कि इसे मनोरंजन के मकसद बनाया गया हो. हम केवल इस वीडियो के वायरल होने की वजह से इसकी चर्चा कर रहे हैं.

Related Content

आखिरी सांसें गिन रही थी मां, साथ ले जा रही थी परिवार का बड़ा राज, बेटी ने की जबरदस्ती, तब बताया सच!

A tale of two women politicians

Ajab Gajab: मिलिए रांची के टू कलर्ड मैन से, इन्हें कर कोई दोबारा मुड़कर जरूर देखता है! क्या है वजह? जानिए

Leave a Comment