चीटियां इस तरह बताती हैं आने वाले मौसम का हाल, जानें पहले कैसे होती थी भविष्यवाणी?

Last Updated:

Sagar News: सबसे पहले बात मौसम की करें, तो जब चीटियां बड़ी संख्या में उभरकर एक लाइन से चलते हुए दिखाई दें, तो यह उनकी सुरक्षित जगह के लिए खोज मानी जाती है ताकि वो बारिश से अपना बचाव कर सकें.

X

चीटियां

चीटियां मौसम का पूर्वानुमान बताती हैं.

सागर. बारिश कब होगी, कितनी होगी, कहां होगी, इसका पता आज हम इंटरनेट के जरिए चंद सेकंड में लगा लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, जब आधुनिक उपकरण आदि नहीं थे, लोगों के पास टीवी-रेडियो नहीं हुआ करते थे, तब उस समय वे कैसे बारिश का पूर्वानुमान लगाते होंगे. इस बारे में जब हम अपने बड़े-बुजुर्गों से बात करते हैं, तो वे हमें बताते हैं कि उनके पूर्वज प्रकृति से जुड़ी छोटी-छोटी हरकतों को देख-समझकर मौसम का भविष्य जान लेते थे और आज भी उनके द्वारा बताई गई चीजों पर हम लोग विश्वास करते हैं और वैसा होता भी है.

उन्होंने बताया कि अक्सर घरों में दिखने वाली चीटियां भी बड़े काम की होती हैं. इन चीटियों के चलने से लेकर अंडे देने तक और रंग भी खास संकेत देते हैं. सबसे पहले बात मौसम को लेकर करें, तो जब चीटियां बड़ी संख्या में उभरकर लाइन से चलते हुए दिखाई दें, तो यह उनकी सुरक्षित जगह के लिए खोज मानी जाती है ताकि वो बारिश से भी बचाव कर सकें. इसके साथ ही अगर यही चीटियां अपने साथ अंडा लेकर चल रही हैं, तो फिर यह माना जाता है कि आने वाले दो से चार दिनों में बारिश जरूर होगी. बुजुर्गों के अनुसार, आज भी अगर आपको कहीं पर अंडे लेकर चीटियां चलते हुए दिखाई दें, तो आप इसको आजमा सकते हैं. आने वाले दो-चार दिनों में उस इलाके में बारिश जरूर होगी.

घर में काली चींटी दिखे तो शुभ संकेत
सागर की रहने वालीं एक बुजुर्ग दादी अम्मा द्रौपदी बाई लोकल 18 को बताती हैं कि पहले बारिश का पता करने के लिए हम लोगों के पास कोई साधन नहीं हुआ करते थे. तब पक्षियों से, ट्रेन की आवाज से, चीटियों से, मेंढक आदि की हरकतों से अनुमान लगाते थे. चीटियां अगर अंडे लेकर निकल पड़ें, तो समझ जाते हैं कि बारिश बिल्कुल नजदीक आ गई है और कभी भी पानी गिर सकता है. चीटियों से अच्छे और बुरे का संकेत भी मिलता है. अगर किसी के घर या जग में काली चीटियां निकलती हैं, तो उसे बहुत शुभ मानते हैं कि अब कुछ अच्छा होने वाला है. वहीं अगर लाल चीटियां निकलती हैं, तो इसे ठीक नहीं माना जाता है. जिसके बाद संभलकर रहते हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

चीटियां इस तरह बताती हैं आने वाले मौसम का हाल, जानें पहले कैसे होती थी भविष्यवाणी?

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment