दादी ने चुपके से करवाया पोती का DNA टेस्ट, पता चला ऐसा राज, जिसे सालों तक सबसे छुपाकर रख रही थी बहु!

Last Updated:

महिला की सास ने पोती का डीएनए टेस्ट करवाया जिससे पता चला कि बेटी पिता की नहीं है. महिला का राज खुला कि उसका रेप हुआ था. पति ने बेटी को अपनाया, लेकिन सास की हरकत ने परिवार को बर्बाद कर दिया.

दादी ने चुपके से करवाया पोती का DNA टेस्ट, पता चला बहु का चौंकाने वाला राज!

महिला का ऐसा राज सामने आ गया जिसे वो छुपाना चाहती थी. (प्रतीकात्मक AI फोटो: Canva)

हर इंसान की जिंदगी में ऐसे राज होते हैं जो वो मरने तक अपने दिल में ही कैद रखना चाहता है. कई बार ये राज सिर्फ बेहद नजदीकी लोगों को पता होते हैं, जैसे पति या पत्नी को. परिवार के अन्य सदस्यों को भी वो लोग बताना ठीक नहीं समझते. ऐसा ही एक राज एक कपल के बीच था जो बीवी से जुड़ा था. दरअसल, कपल की बेटी का चेहरा पिता से नहीं मिलता था. ये बात पिता की मां को खटकती थी. इस वजह से उसने पोती का चुपके से डीएनए टेस्ट करवाया. इस डीएनए टेस्ट से बहु का ऐसा राज सामने आ गया, जिसे उसने सालों तक सबसे छुपाकर रखा था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/TrueOffMyChest पर करीब 3 सालों पहले एक यूजर @throwawayAK77 ने लंबा पोस्ट लिखकर अपनी लाइफ से जुड़ी हैरान करने वाली घटना के बारे में बताया. महिला ने बताया एक बार उसकी सास ने उसे, उसके बेटे और उनके बच्चों को डिनर पर बुलाया था. डिनर से पहले सास ने पति-पत्नी के हाथ में एक लिफाफा पकड़ा दिया, जिसमें एक DNA टेस्ट की रिपोर्ट थी. जब दोनों ने टेस्ट रिपोर्ट पढ़ी, तो उनके होश उड़ गए क्योंकि वो रिपोर्ट उनकी 17 साल की बड़ी बेटी की थी. इस रिपोर्ट से पता चला कि बेटी और उसके पिता के बीच कोई रिश्ता नहीं है, वो लड़की किसी और की बेटी थी.

MIL DNA tested my daughter without our consent, and proved she isn’t my husbands
byu/throwawayAK77 inTrueOffMyChest

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment