भांजा था इतना हैंडसम, पीछे-पीछे आ गई मामी, बता दी रात की वो वाली बात, कहा- ये मेरा…

Last Updated:

Meerut: मेरठ में एक 35 वर्षीय महिला ने अपने नाबालिग भांजे के साथ अवैध संबंध बनाए और उसे अपना पति बताते हुए उसके साथ रहने की जिद पर अड़ गई. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

भांजा था इतना हैंडसम, पीछे-पीछे आ गई मामी, बता दी रात की वो वाली बात, फिर...

35 साल की मामी को 16 साल के भांजे से हुआ प्यार (प्रतिकात्मक तस्वीर-Canva)

हाइलाइट्स

  • मामी को हुआ नाबालिग भांजे से प्यार
  • दिल्ली में रहते थे साथ
  • पुलिस के साथ पहुंच गई भांजे के घर

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां मामी गुस्से में अपने भांजे के घर पहुंची, घर पहुंच कर उसने भांजे के माता पिता से ऐसी बात कही की सबके पैरों तले जमीन खिसक गई. दिल्ली की रहने वाली 35 साल की महिला के पति की मृत्यु तीन साल पहले हो गई थी. पति का भांजा, जो मेरठ के दौराला कस्बे का रहने वाला था और महज 16 साल का किशोर है. वह मामी के पास भांजे एसी-फ्रिज मरम्मत का काम सीखने और भविष्य में कुछ अच्छा कर सके इसलिए भेजा गया था. लेकिन अब ये महिला, जो कभी मामी थी, आज खुद को अपने नाबालिग भांजे की पत्नी बता रही है.

दरअसल, किशोर जब मामी के घर रहने आया तो, इस बीच मामी और भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ती गई. जहां किशोर के घरवाले उसे काम सिखाने भेज रहे थे, वहीं महिला ने उसे अपने जीवन का हमसफर बना लिया वह भी तब जब लड़का अभी नाबालिग है. लेकिन जब कुछ हफ्ते पहले किशोर अपने घर दौराला लौटा, तो उसके परिजनों ने उसको बदला हुआ महसूस किया. उन्हें यह बात खटकने लगी कि दिल्ली में मामी के साथ रहते हुए वह कुछ ज्यादा ही बदल गया है. इसके बाद उसे घर में ही रोक लिया गया.

सीधे पहुंच गई भांजे के घर
लेकिन प्रेम में अंधी मामी ने यह सहन नहीं किया. उसे जब यह जानकारी मिली कि किशोर अब उसके पास लौटना नहीं चाहता, तो वह सीधा मेरठ के उस घर जा पहुंची जहां किशोर रह रहा था. इतना ही नहीं, विरोध होने पर महिला सीधे पुलिस को बुला लाई. पुलिस के सामने उसने खुलकर कहा, ‘अब यह मेरा भांजा नहीं, मेरा पति है. और मैं उसी के साथ रहूंगी.’ महिला के इस अजीबो-गरीब बयान ने पुलिस को भी असमंजस में डाल दिया.

मामी की बात सुन पुलिस भी…
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लड़के की उम्र करीब 16 साल है. ऐसे में यह साफ है कि वह भारतीय कानून की नजर में नाबालिग है और किसी भी वैवाहिक या शारीरिक संबंध के लिए कानूनन पात्र नहीं है. आयु प्रमाण पत्र के जरिए यह तय किया जाएगा कि यह मामला पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत आता है या नहीं. अगर पुष्टि होती है कि किशोर नाबालिग है, तो महिला पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है. किशोर के परिजन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि जिस महिला को उन्होंने बहन जैसा दर्जा दिया, वही उनके बेटे जैसे भांजे को अपने जाल में फंसा लेगी.

homecrime

भांजा था इतना हैंडसम, पीछे-पीछे आ गई मामी, बता दी रात की वो वाली बात, फिर…

Related Content

Making Anbumani a Cabinet Minister was my mistake: PMK founder Ramadoss

वो कैदी, जो 46 सालों से है जेल में, फिलहाल ‘कांच के बॉक्स’ में बंद, मर रहा धीरे-धीरे! जानिए क्यों?

Rajasthan government employee held for spying for Pakistan

Leave a Comment