बेटे की थी शादी, सास ने चुनी ऐसी ड्रेस, देखते ही भड़की दुल्हन, होने वाले पति से किया झगड़ा, फिर…

Last Updated:

विदेशों में शादी में सफेद ड्रेस सिर्फ दुल्हन पहनती है. एक महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसकी सास उसकी शादी में सफेद ड्रेस पहनने जा रही हैं, जिससे वह नाराज है.

बेटे की थी शादी, सास ने चुनी ऐसी ड्रेस, देखते ही भड़की दुल्हन!

दूल्हे की मां ने भी शादी में वैसी ही ड्रेस पहनने का सोचा जैसी दुल्हन पहनने वाली है. (प्रतीकात्मक AI फोटो: Canva)

जिस तरह भारत में दुल्हन अपनी शादी में लाल रंग का लहंगा पहनती है, उसी तरह विदेशों में लहंगे का नहीं, वेडिंग गाउन का चलन होता है जो सफेद रंग का होता है. विदेशों में ये एक अनकहा नियम है कि शादी में आने वाली कोई भी मेहमान सफेद ड्रेस नहीं पहनेगी, क्योंकि उस दिन सफेद पहनने का हक सिर्फ दुल्हन का होता है. उसे आकर्षण का केंद्र माना जाता है, ऐसे में अगर कोई दूसरा सफेद ड्रेस पहन ले तो लोग बुरा मानने लगते हैं. हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि उसकी शादी होने वाली है और कोई दूसरा नहीं, बल्कि उसकी अपनी सास ही सफेद रंग की ड्रेस शादी में पहनने जा रही हैं. इस बात से वो बहुत नाराज हुई, उसने शादी से पहले ही ससुराल वालों से झगड़ा कर लिया, पति से लड़ाई कर ली और फिर सोशल मीडिया पर उस ड्रेस की फोटो पोस्ट कर दी जो उसकी सास पहनने चाह रही हैं. उसने लोगों से राय मांगी कि क्या उसने लड़ाई कर के सही किया या नहीं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/Weddingattireapproval. इस ग्रुप पर यूजर @Brilliant_Resolve660 ने करीब 3 दिनों पहले एक पोस्ट शेयर किया, जिसके जरिए वो लोगों से सलाह मांग रही है. उसकी समस्या काफी विचित्र है. दरअसल, उसकी होने वाली सास, उसकी शादी में सफेद रंग की ड्रेस पहनना चाह रही है जिसपर फ्लोरल प्रिंट है. दुल्हन का कहना है कि सफेद ड्रेस सिर्फ दुल्हनें पहनती हैं, ऐसे में सास का ऐसी ड्रेस पहनना ठीक नहीं है.

My future MIL wants to wear this to my wedding, am I wrong for crashing out about this?
byu/Brilliant_Resolve660 inWeddingattireapproval

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment