Last Updated:
एक शख्स ने रात में बगीचे की घास काटी, सुबह सफेद और गुलाबी गेंदें मिलीं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूछा, लोगों ने बताया ये फर्टिलाइजर है. कंपनी ने गलती से डाल दिया.

शख्स को बगीचे में अजीब चीज मिली. (फोटो: Reddit)
जिन लोगों को बागबानी का शौक होता है, उन्हें जब मौका मिलता है, वो तब अपने घर के बगीचे में पहुंच जाते हैं और उसे सुधारने में लग जाते हैं. ऐसा ही एक शख्स ने भी किया. उसने रात में अपने बगीचे की बढ़ी हुई घास को काटा. पर जब अगली सुबह वो बगीचे को देखने पहुंचा, तो उसे वहां छोटी-छोटी सफेद और गुलाबी रंग की गेंद नजर आईं. उन्हें देखकर उसका दिमाग चकरा गया. उसने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की और लोगों से पूछा कि आखिर वो क्या है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/whatisthisthing पर हाल ही में एक यूजर ने दो फोटोज पोस्ट की और लोगों से पूछा कि आखिर उसका रहस्य क्या है. दरअसल, इस फोटो में उसके बगीचे की घास नजर आ रही है, जिसमें सफेद और गुलाबी रंग की छोटी-छोटी गेंदें दिखाई दे रही हैं. ये थर्माकोल बॉल जितनी छोटी हैं. शख्स को वो देखकर इस वजह से हैरानी हुई क्योंकि पिछली ही रात उसने अपने बगीचे की घास काटी थी, पर तब वो गेंदें वहां पर नहीं थीं.
What are these white and pink balls on my lawn
byu/BayGullGuy inwhatisthisthing
Leave a Comment