शादी के लिए विदेश गया ‘कुंवारा बाप’, लेकिन 2 रात पहले क्या हुआ? तुरंत कराना पड़ा हॉस्पिटल में भर्ती!

शादी का दिन जिंदगी का सबसे खास पल होता है. लोग इसके लिए जमकर तैयारियां करते हैं. कुछ लोग अपने घर-शहर में शादी करते हैं, तो कुछ लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग पसंद होता है. ब्रिटेन के रहने वाले एक बिन ब्याहे शख्स यानी कुंवारे बाप ने भी ऐसी ही प्लानिंग की थी. वो अपनी पार्टनर के साथ शादी के लिए विदेश गया. लेकिन शादी से दो रात पहले कुछ ऐसा हुआ कि उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. इस शख्स का नाम जेक इलियट (41 साल) है, जबकि उनकी होने वाली पत्नी का नाम रॉबिन स्टैनली (39 साल) था. दोनों ने सेंटोरिनी, ग्रीस में अपनी £45,000 (51 लाख 71 हजार रुपए) की डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग की थी. लेकिन जेक इलियट और रॉबिन स्टैनली के लिए यह डरावना सपना बन गया. शादी से दो दिन पहले जेक 100 फीट गहरी खाई में गिर गए. टूटी हड्डियों और जिंदगी की जंग के बाद, इस जोड़े ने एक साल बाद शादी की. आखिर हुआ क्या था? जानिए…

41 साल के जेक इलियट, 25 मई 2023 को सेंटोरिनी में दोस्तों के साथ खाना खाकर होटल लौट रहे थे. एक तरफ गलियारा था, तो दूसरी ओर गहरी खाई थी. सामने से कुछ लोगों को आते देखकर नशे में धुत्त जेक रास्ता देने के लिए खाई की तरफ वाली दीवार पर चढ़ गए. इसी दौरान बैलेंस बिगड़ गया और वो सीधे 100 फीट गहरी खाई में गिर गए. 18 साल से जिस पार्टनर के साथ रह रहे थे, उसके साथ शादी का ख्वाब देख रहे थे, एक पल के लिए लगा कि सब खत्म हो गया. ऐसा लगा कि वो मर गए. लेकिन तुरंत ही बचाव दल ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. रॉबिन स्टेनली बताती हैं, “वहां एक छोटी दीवार थी, जिसके बाद 30 मीटर गहरी खाई थी. हमने खाई को देखकर कहा भी कि यह खतरनाक है. लेकिन जेक दूसरों को रास्ता देने के लिए दीवार पर चढ़े और उनका पैर फिसला. वह सीधे खाई में गिर गए.” दो बच्चों के पिता जेक की रीढ़, बायां पैर, सात पसलियां टूटीं और दायां टखना चकनाचूर हो गया.

जेक को एयरलिफ्ट करके ब्रिटेन लाया गया, जहां उनका इलाज हुआ. (Photo- Social Media)

जेक को तुरंत सेंटोरिनी अस्पताल ले जाया गया. रॉबिन ने कहा, “पुलिस आई, मुझे लगा वह मर गया. यह एक अजीब अनुभव था, मैं चीखने लगी.” हालांकि, चोट लगने के बावजूद जेक बोल रहे थे, लेकिन उनकी हालत गंभीर थी. उन्हें नहीं पता था कि चल पाएंगे या नहीं. अगले दिन, 26 मई को अंदरुनी चोट के कारण उन्हें एथेंस के बड़े अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया. उनके फेफड़ों में लिक्विड था, जिसे निकालने की सर्जरी हुई. रॉबिन ने बताया, “जब जेक को गहरी चोट लगी, तब मुझे शादी की परवाह नहीं थी. मैं बस जेक को जिंदा देखना चाहती थी.” जेक दो हफ्ते तक एथेंस में रहे, फिर 11 जून 2023 को एयर एम्बुलेंस से ब्रिटेन लाए गए. केंट के विलियम हार्वे अस्पताल में नौ दिन बाद पता चला कि उनका दायां टखना भी टूटा है. टखने में बोल्ट डाले गए और 20 जून 2023 को जेक घर लौटे.

52 मेहमानों के साथ मई 2023 में होने वाली शादी रुक गई. जेक ने कहा, “मुझे गिल्ट हुआ कि मैंने शादी खराब कर दी. मैं जिंदा था, यह बड़ी बात थी.” जेक ने तीन महीने में काम शुरू किया, हालांकि फिजियोथेरेपी अब भी चल रही है. लेकिन इस जोड़े ने हिम्मत नहीं हारी. अक्टूबर 2023 में वे सेंटोरिनी लौटे, ताकि शादी से पहले के डर को खत्म करें. इस घटना के एक साल बाद, 5 जून 2024 को जेक और रॉबिन ने सेंटोरिनी में शादी की. इसके लिए उन्हें £15,000 (17 लाख 23 हजार) और खर्च करने पड़े, कुल 68 लाख रुपए से ज्यादा. रॉबिन ने कहा, “शादी शानदार थी. हमने डर को पीछे छोड़ा.” जेक ने बताया, “पिछले साल के ज्यादातर मेहमान आए. यह दिन जादुई और भावुक था. इस हादसे ने जिंदगी को नया नजरिया दिया.” बता दें कि सेंटोरिनी की खूबसूरत चट्टानें और समुद्र हर साल लाखों पर्यटकों को खींचते हैं, लेकिन यह हादसा खतरे की याद दिलाता है.

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment