Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया की कायली ने रेडियो शो में बताया कि शादी के 24 घंटे बाद उसका दूल्हा गायब हो गया. महीनों बाद पता चला कि उसका अफेयर कायली की कजिन बहन से था. कायली ने तलाक लेकर संबंध तोड़ लिए.

दूल्हा अचानक से गायब हो गया, जब उसका पता चला तो सब दंग रह गए. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
सोचिए कि आप किसी शादी में मेहमान बनकर पहुंचें. दूल्हा-दुल्हन नजर आ रहे हों, बाराती-घराती मौजूद हों, लोग मजे से पार्टी कर रहे हों, पर अचानक आपको पता चले कि दूल्हा गायब हो गया है, तो आपको कैसा लगेगा? आप अपनी भावना तो छोड़िए, दुल्हन की भावनाएं उस वक्त क्या होंगी, इसका तो अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. हाल ही में एक महिला ने अपनी जिंदगी से जुड़ा हैरान करने वाला अनुभव बताया, जिस सुनकर लोग चौंक गए. महिला के साथ ठीक ऐसा ही हुआ, जिसके बारे में हमने ऊपर बताया. उसका दूल्हा अचानक गायब हो गया और कई महीनों तक उसका कोई अता-पता नहीं था. पर जब सच का सामना हुआ, तब दुल्हन सन्न रह गई, क्योंकि दूल्हे के गायब होने के पीछे उसकी एक कजिन बहन भी वजह थी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की कायली नाम की एक महिला ने हाल ही में एक रेडियो शो “Late Drive With Ben, Liam & Belle” में हिस्सा लिया. वो सिर्फ ऑडियो कॉल से ही शो में जुड़ी थी. शो का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया है जिसमें आप महिला को उसकी कहानी बताते सुन सकते हैं और साथ ही शो के होस्ट्स का रिएक्शन भी देख सकते हैं.
Leave a Comment