Viral Video | Offbeat News Hindi | हिल स्टेशन पर मस्ती | झूठ बोलकर शख्स ने ली सर्दी-जुकाम की छुट्टी, लेकिन हिल स्टेशन की मस्ती ने खोल दी पोल, बॉस का रिएक्शन हुआ वायरल!

Last Updated:

एक कर्मचारी ने बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी ली, लेकिन वायरल वीडियो ने पोल खोल दी! देखिए कैसे बॉस का जवाब बना इंटरनेट का फेवरिट मीम. शख्स ने रेडिट पर इस घटना का जिक्र किया है.

शख्स ने ली सर्दी-जुकाम की छुट्टी, हिल स्टेशन पर करने गया मस्ती, लेकिन खुली पोल

सांकेतिक तस्वीर (Credit- Canva)

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इस चक्कर में कई लोग रातों-रात पॉपुलर हो जाते हैं. लेकिन कई बार मामला उल्टा पड़ जाता है. ऐसी ही एक अजीब घटना एक शख्स के साथ हुई. इस शख्स ने अपने ऑफिस से पेट की बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लिया. लेकिन असल में उसे घूमने जाना था. लीव अप्रूव होने के तुरंत बाद वो कर्नाटक के खूबसूरत हिल स्टेशन कोडगु (Coorg) में छुट्टियां मनाने चला गया. वहां पर इस शख्स ने जमकर मस्ती की और डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. लोग इसे देखकर न केवल हैरान हुए बल्कि खूब हंसे भी. लेकिन इस वायरल वीडियो की वजह से उसकी पोल खुल गई. यह वीडियो उसके बॉस तक भी पहुंच गया. कर्मचारी ने खुद रेडिट पर इस घटना का जिक्र किया है.

रेडिट पर शख्स ने लिखा है कि पिछले महीने मैंने कुर्ग की यात्रा के लिए शुक्रवार की छुट्टी ली थी. मैंने अपने मैनेजर से झूठ बोला और कहा कि मेरा पेट खराब है. इस दौरान शख्स वहां पर होमस्टे में रुका, जहां पर जमकर मस्ती करते हुए डांस किया. लेकिन किसी ने उसके डांस करते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो को 13 हजार से ज्यादा बार देखा गया. यह वायरल वीडियो मेरे मैनेजर के पास भी पहुंच गया. ऐसे में मैनेजर ने तुरंत उस वीडियो को कर्मचारी को भेजा और मजाकिया अंदाज में लिखा, “आशा है तुम्हारा पेट अब ठीक हो गया होगा!” शख्स ने रेडिट पर आगे लिखा है कि भगवान का शुक्र है कि मैं अभी भी नौकरी पर हूं. लेकिन इस घटना के बाद से कर्मचारी को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) नहीं मिला.

Pretended to be on sick leave & got caught
byu/gogifromtapusena inantiLinkedIn

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment