Last Updated:
एक स्कूल के प्रिंसिपल ने माता-पिता को चेतावनी दी कि अगर वे हाफ पैंट या शॉर्ट्स पहनकर स्कूल आए तो उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा. ये चेतावनी की फोटो वायरल हो रही है.

प्रिंसिपल ने स्कूल में माता-पिता के कपड़ों को लेकर नोटिस लगवा दिया. (फोटो: Facebook/Dogra Rider)
स्कूल एक ऐसी जगह है, जहां जाने वाले हर व्यक्ति को शिष्टतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए, फिर चाहे वो छात्र हों या उनके माता-पिता. मगर बड़े शहरों के बड़े-बड़े स्कूलों में एक चलन देखने को मिलता है. अक्सर माता-पिता ऊटपटांग कपड़े पहनकर बच्चों के स्कूल पहुंच जाते हैं. कई बार जब माता-पिता बच्चों को सुबह स्कूल छोड़ने आते हैं तो वो नाइट सूट, या घर के कपड़े पहनकर ही चले आते हैं. ऐसे लोगों के लिए एक स्कूल के प्रिंसिपल ने चेतावनी दी और कहा कि अगर वो हाफ पैंट या शॉर्ट्स पहनकर स्कूल आए तो उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा. इस चेतावनी की फोटो वायरल हो रही है. चूंकि ये एक वायरल फोटो है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इस फोटो के सच होने की पुष्टि नहीं करता.
नोटिस में प्रिंसिपल ने सख्त चेतावनी दी. (फोटो: Facebook/Dogra Rider)
माता-पिता को दी चेतावनी
इस नोट में लिखा है- “प्रिय परिजनों, स्कूल एक शैक्षणिक संस्थान है. यहां जब भी माता-पिता आएं, तो उनसे ये उम्मीद की जाती है कि वो सलीके से कपड़े पहनें और शिष्टतापूर्ण व्यवहार करें. ऐसा देखा गया है कि माता-पिता अक्सर शॉर्ट्स, हाफ पैंट, पैजामा पहनकर स्कूल आ जाते हैं. अब अगर किसी ने भी ऐसा किया तो उन्हें स्कूल परिसन में घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी.”
पोस्ट हो रहा है वायरल
इस पोस्ट को 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर कोई करोड़पति व्यक्ति प्रिंसिपल के ऑफिस में पैजामा पहनकर गया तो प्रिंसिपल उसका दिल खोलकर स्वागत करेंगे. एक ने कहा कि कुछ औरतें गाउन पहनकर स्कूल जाती हैं. एक ने कहा कि कुछ दिनों बाद स्कूल वाले कहेंगे कि माता-पिता सिर्फ वही कपड़े पहनकर स्कूल आ सकते हैं जो स्कूल उन्हें मुहैया कराएगा.
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Leave a Comment