6 फीट की है लड़की, घुटनों तक आता है बॉयफ्रेंड, लोग उड़ाते हैं मजाक, प्राइवेट लाइफ पर उठाते हैं सवाल!

Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया की सारा बटन और उनके अमेरिकी प्रेमी गैब्रियल की हाइट में 4 फीट का अंतर है, सारा 6 फुट 2 इंच की हैं जबकि गैब्रियल 2 फुट 11 इंच के हैं. सामाजिक आलोचनाओं के बावजूद उनका प्यार मजबूत है.

6 फीट की है लड़की, घुटनों तक आता है बॉयफ्रेंड, लोग उड़ाते हैं मजाक!

कपल ने बताया कि वो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. (फोटो: Instagram/talltattedgirl)

कहते हैं कि प्यार, जाति, धर्म, समुदाय, ऊंच-नीच और उम्र नहीं देखता. पर एक विदेशी कपल को देखकर आपको लगेगा कि प्यार शायद हाइट भी नहीं देखता. दरअसल, इस कपल की हाइट में करीब 4 फीट का फर्क है. लड़की 6 फीट की है, मगर उसका बॉयफ्रेंड सिर्फ उसके घुटनों तक आता है. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं मगर लोग उनका मजाक उड़ाते हैं और उनकी प्राइवेट लाइफ पर सवाल भी उठाते हैं.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली सारा बटन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. उनकी चर्चा का कारण है उनका अनोखा रिश्ता, जिसमें न सिर्फ उम्र का बड़ा अंतर है बल्कि कद का फासला भी चौंकाने वाला है. 26 वर्षीय सारा की लंबाई 6 फुट 2 इंच है, जबकि उनके प्रेमी गैब्रियल सिर्फ 2 फुट 11 इंच लंबे हैं और उम्र में सारा से 19 साल बड़े हैं. सामाजिक आलोचनाओं और लोगों की अजीब नज़रों के बावजूद, सारा और गैब्रियल का प्यार लगातार मज़बूत हो रहा है. वो भी तब, जब दोनों एक दूसरे से दूर रहते हैं. सारा जहां ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं, वहीं गैब्रियल अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहते हैं.

कपल की हाइट की वजह से लोग उनका मजाक भी बनाते हैं. (फोटो: Instagram/talltattedgirl)

सोशल मीडिया पर लोग उड़ाते हैं मजाक
सारा ने स्वीकार किया कि उनका रिश्ता कई बार लोगों की गलत सोच का शिकार बनता है. उन्होंने कहा, “हमें लोगों को लोग अक्सर मजाक की तरह देखते हैं और फूहड़ बातें करते हैं, खासतौर पर हमारे कद के अंतर की वजह से, लेकिन गैब्रियल अपने जीवन में पूरी तरह सक्षम हैं- वे खुद गाड़ी चलाते हैं, काम करते हैं और मुझे एयरपोर्ट से लेने भी आते हैं.” हालांकि, सारा ने बेबाकी से बताया कि प्राइवेट लाइफ में उन्हें कुछ समझौते और बदलाव करने पड़ते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि ये किसी भी रिश्ते की मजबूती के आगे कुछ नहीं है.

दोनों एक दूसरे से करते हैं बेहद प्यार
सारा ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले कभी भी अपने कद को रिश्तों में बाधा नहीं बनने दिया. डेटिंग ऐप्स पर भी वह साफ लिखती थीं- शायद आपसे लंबी! उन्होंने मजाक में कहा, “कई लोग अपनी प्रोफाइल में खुद को 6 फुट 2 बताते हैं, लेकिन असल में 5 फुट 10 निकलते हैं. मुझे कद से ज़्यादा उस झूठ से समस्या होती है.” सारा चाहती हैं कि छोटे कद के लड़के लंबी लड़कियों से डरें नहीं. उन्होंने कहा, “छोटे लड़के अगर लंबी लड़की को पसंद करते हैं तो उन्हें बेहिचक आगे बढ़ना चाहिए. मैं ऐसी कई जोड़ियों को जानती हूं जिनकी कहानी बेहद सफल है.” सारा ने बचपन में अपने कद को लेकर झिझक जरूर महसूस की थी, खासकर स्कूल में जब वे बाकी बच्चों से काफी ऊंची थीं लेकिन अब वह अपने कद को गर्व से अपनाती हैं. सारा ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और गैब्रियल लॉस एंजेलिस में. इस दूरी के बावजूद दोनों एक-दूसरे के साथ हैं और एक-दूसरे के लिए बेहतर बनने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

homeajab-gajab

6 फीट की है लड़की, घुटनों तक आता है बॉयफ्रेंड, लोग उड़ाते हैं मजाक!

Related Content

रेत की पेट में पलता है ये ‘खजाना’, ढूंढने वाला बन जाता है करोड़पति, मात्र दो महीने में बदल देता है किस्मत

Karnataka govt to formulate new SOP for mega events, celebrations

प्लेन की सबसे आरामदायक सीट कौन सी है? एयर होस्टेस ने बताया, यहां बैठने वालों का सुकून से कटता है सफर!

Leave a Comment